Samachar Nama
×

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें ये आसान उपाय, घर में भरेंगे धन के भंडार

Jyeshtha purnima upay 2023 do these upay on purnima

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या की तिथियों को बेहद खास माना जाता हैं जो कि हर महीने पड़ती हैं अभी ज्येष्ठ का महीना चल रहा हैं जो साल का तीसरा महीना माना जाता हैं इस महीने पड़ने वाली पूर्णिमा को ज्येष्ठ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता हैं। आपको बता दें कि पूर्णिमा हर माह की आखिरी तिथि पर पड़ती हैं जो माता लक्ष्मी की पूजा के लिए उत्तम मानी जाती हैं इस माह की पूर्णिमा 3 जून को पड़ रही हैं। 

Jyeshtha purnima upay 2023 do these upay on purnima

वही 4 जून को स्नान दान करना उत्तम रहेगा। पूर्णिमा के दिन पूजा पाठ, जप तप और स्नान दान करने से का विशेष महत्व होता हैं मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदीयों में स्नान कदने के बाद पूजा पाठ और दान किया जाए तो माता लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं और सुख समृद्धि में वृद्धि होती हैं इसी के साथ ही ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन कुछ उपायों को करना धन के भंडार भरता है तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Jyeshtha purnima upay 2023 do these upay on purnima

ज्येष्ठ पूर्णिमा के आसान उपाय—
ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन दिन पर गंगा जल मिले पानी से स्नान करें इससे भगवान विष्णु और देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं इस दिन एक चौकी पर श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा करें और पूजा में पीले रंग के पुष्प, धूप, फल, दीपक और हल्दी का प्रयोग जरूर करें ऐसा करने से सभी प्रकार के दुखों का शमन हो जाता हैं।

Jyeshtha purnima upay 2023 do these upay on purnima

वही धन प्राप्ति की इच्छा रखने वाले इस दिन प्रसाद में पीले और सफेद रंग की मिठाई का प्रयोग करें माता लक्ष्मी को 11 कौडियां अर्पित करें पूजन के दौरान इन कौड़ियों पर हल्दी का तिलक लगाकर आरती करें साथ ही माता से सुख समृद्धि व धन की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। पूर्णिमा के अगले दिन इन कौड़ियों को लाल वस्त्र में बांधकर धन रखने वाली जगह पर रख दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन वृद्धि के योग बनते हैं। 

 
Jyeshtha purnima upay 2023 do these upay on purnima

Share this story