पौष पूर्णिमा पर न करें ये गलतियां, नाराज़ हो जाएंगी मां लक्ष्मी, हमेशा के लिए छोड़ देंगी द्वार

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन पूर्णिमा तिथि को बेहद ही खास माना जाता है जो कि हर माह में एक बार पड़ती है पंचांग के अनुसार अभी पौष का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा के नाम से जाना जा रहा है इस दिन पूजा पाठ और स्नान दान करना उत्तम होता है इसी के साथ ही पूर्णिमा के दिन भक्त भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करते हैं
मान्यता है कि ऐसा करने से देवी देवता की कृपा प्राप्त होती है इस साल की पहली पूर्णिमा आज यानी 13 जनवरी दिन सोमवार को मनाई जा रही है इसी दिन से महाकुंभ का भी आरंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा के दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करने चाहिए वरना माता लक्ष्मी नाराज़ हो सकती है, और व्यक्ति को कंगाली का सामना करना पड़ सकता है तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं।
पौष पूर्णिमा पर न करें ये गलतियां—
आपको बता दें कि पौष पूर्णिमा के दिन भूलकर भी देर तक नहीं सोना चाहिए इस दिन दोपहर के समय भी सोना अच्छा नहीं माना जाता है ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है। इसके अलावा आज के दिन भूलकर भी मांस, मदिरा और लहसुन प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज़ हो सकती है और व्यक्ति को कंगाली व आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।
पौष पूर्णिमा के दिन वाद विवाद या क्लेश करने से बचना चाहिए इस दिन किसी को अपशब्द भी नहीं कहना चाहिए ऐसा करने से जीवनभर कष्ट उठाना पड़ सकता है। पूर्णिमा के दिन घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए ऐसा करने से दरिद्रता का वास होता है।