Samachar Nama
×

जया एकादशी पर आज भूलकर भी न करें ये गलतियां, श्री हरि हो जाएंगे नाराज़ 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी व्रत को खास बताया गया है जो कि हर माह में दो बार आती है ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत किया जाता है। जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और उपवास भी रखा जाता है।

Jaya ekadashi vrat 2025 don’t do these mistakes on ekadashi 

पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है इसे कई अन्य नामों से भी जानते हैं जिसमें अजा और भीष्म एकादशी है। इस एकादशी के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से दुखों का निवारण होता है। इस बार जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी यानी आज मनाई जा रही है, इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना भगवान विष्णु नाराज़ हो सकते हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Jaya ekadashi vrat 2025 don’t do these mistakes on ekadashi 

एकादशी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां—
एकादशी के दिन भूलकर भी चावल या चावल से बनी कोई चीज़ नहीं खानी चाहिए और न ही बनानी चाहिए ऐसा करने से भगवान विष्णु नाराज़ हो सकते हैं। एकादशी के दिन लहसुन, प्याज और तामसिक चीजों से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए इस दिन भूलकर भी मांस मंदिरा आदि का सेवन न करें। जया एकादशी के दिन भूलकर भी काले रंग के वस्त्रों को धारण न करें इस दिन पीला या लाल रंग के वस्त्रों को पहनना शुभ माना जाता है।

Jaya ekadashi vrat 2025 don’t do these mistakes on ekadashi 

एकादशी पर भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। अगर जरूरत हो तो पहले से ही तोड़कर रख लें। एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना करना चाहिए। एकादशी के दिन बुरा नहीं सोचना चाहिए इस दिन वाद विवाद या झगड़ा भी नहीं करना चाहिए। जया एकादशी के दिन भूलकर भी किसी का अहित नहीं करना चाहिए ऐसा करना पाप होता है। 

Jaya ekadashi vrat 2025 don’t do these mistakes on ekadashi 

Share this story