Samachar Nama
×

Chaitra Purnima 2024 के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आता है अभी चैत्र का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा के नाम से जाना जा रहा है जो कि हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा है पूर्णिमा तिथि पर स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप करने का विधान होता है यह तिथि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की साधना आराधना को समर्पित होती है

Chaitra purnima 2024 do not do these work on purnima 

चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की विधिवत पूजा की जाती है और कथा का पाठ होता है इसके अलावा इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से धन सुख की प्राप्ति होती है और आर्थिक परेशानियों का समाधान हो जाता है इस बार चैत्र मास की पूर्णिमा 23 अप्रैल को मनाई जाएगी इस दिन पूजा पाठ के साथ साथ कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करने चाहिए वरना पाप लगता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

Chaitra purnima 2024 do not do these work on purnima 

चैत्र पूर्णिमा पर ना करें ये काम—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा तिथि पर सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है इस दिन वाद विवाद और क्लेश करने से भी बचना चाहिए वरना आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा पूर्णिमा तिथि पर किसी का भी अपमान न करें।

Chaitra purnima 2024 do not do these work on purnima 

इस दिन मांस, मदिर व लहसुन प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए वरना धन संकट का सामना पूरे परिवार को करना पड़ सकता है। इसके अलावा माता लक्ष्मी की पूजा पूर्णिमा की रात्रि में जरूर करें ऐसा करने से धन की देवी प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करती है और धन संकट दूर कर देती हैं। 

Chaitra purnima 2024 do not do these work on purnima 

Share this story