Papmochani Ekadashi 2025 पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, घर से हमेशा के लिए चली जाएगी खुशहाल
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार पड़ता है ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं जो कि भगवान विष्णु को समर्पित है इस दिन भक्त भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करते हैं और दिनभर उपवास भी रखते हैं
पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पापमोचनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से जातक को जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है और विष्णु कृपा से सुख समृद्धि बनी रहती है।
इस साल पापमोचनी एकादशी का व्रत 25 मार्च को किया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान की कृपा बरसती है लेकिन इसी के साथ ही कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें एकादशी पर नहीं करना चाहिए वरना आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है और परिवार की सुख शांति भी भंग हो जाती है, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
पापमोचिनी एकादशी पर न करें ये गलतियां—
ज्योतिष अनुसार किसी भी एकादशी के दिन भूलकर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। एकादशी के दिन चावल का सेवन करना मना है। ऐसा करने से कष्ट उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा एकादशी के दिन वाद विवाद या क्लेश करने से बचना चाहिए। किसी को अपशब्द नहीं कहना चाहिए।
एकादशी के दिन क्रोध नहीं करना चाहिए मन में किसी के प्रति बुरे विचार नहीं लाने चाहिए। इस दिन मांस मदिरा और लहसुन प्याज का सेवन करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि अगर ऐसा किया जाए तो पूजा पाठ का कोई फल नहीं मिलता है। इस दिन घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। बल्कि उन्हें कुछ न कुछ दान जरूर करें।