Dev Uthani Ekadashi 2024 पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, दुर्भाग्य लग जाएगा पीछे

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना जाता है जो कि साल में 24 बार पड़ता है जिसमें कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को बेहद ही महत्वपूर्ण बताया गया है जो कि देवउठनी एकादशी के नाम से जानी जाती है इस दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना का विधान होता है
देवउठनी एकादशी को देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु पूरे चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं। प्रभु के जागने के बाद एक बार फिर से सभी शुभ कार्यों का आरंभ हो जाता है। इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को मनाई जाएगी तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि एकादशी के दिन किन कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए तो आइए जानते हैं।
एकादशी पर न करें ये काम—
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उपवास किया जाता है ऐसे में इस दिन भूलकर भी अन्न का सेवन न करें। वरना आपका व्रत टूट सकता है। एकादशी पर भूलकर भी मांस, मदिरा और तामसिक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए इसे वर्जित माना गया है ऐसा करने से पाप लग सकता है। एकादशी के दिन गलती से भी किसी को झूठ नहीं बोलना चाहिए।
ऐसा करने से श्री हरि नाराज़ हो सकते हैं साथ ही पाप भी लगेगा। एकादशी पर चोरी करने से महापाप लगता है। ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इस दिन किसी को भी दुख नहीं देना चाहिए व मन को शांत रखना चाहिए ऐसा करने से देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। एकादशी के दिन क्रोध करने से बचना चाहिए इससे निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाती है इसके अलावा किसी पर झूठा आरोप भी नहीं लगाना चाहिए इससे मान सम्मान में कमी आती है। इस दिन प्रेम व करुणा का व्यवहार करें। एकादशी पर वाद विवाद व झगड़ा करना चाहिए।