Samachar Nama
×

फुलेरा दूज कल, भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां वरना जिंदगीभर होगा पछतावा! 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन फुलेरा दूज को बेहद ही खास माना गया है जो कि राधा कृष्ण को समर्पित होता है। यह पर्व सभी के लिए खास महत्व रखता है खासकर मथुरा वृन्दावन में फुलेरा दूज का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

इस दिन ब्रजवासी खुशी और उत्साह के साथ फूलों की होली खेलते हैं। इस दिन सबसे पहले राधा कृष्ण पर फूल बरसाएं जाते हैं इसके बाद माखन मिश्री का भोग लगता है। फिर लोग एक दूसरे पर फूल बरसाते हैं। मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भगवान कृष्ण ने फूलों वाली होली खेली थी।

इस साल फुलेरा दूज का पर्व 1 मार्च दिन शनिवार यानी कल मनाया जाएगा। इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें गलती से भी नहीं करना चाहिए वरना भगवान नाराज़ हो सकते हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

फुलेरा दूज पर भूलकर भी न करें ये काम—
आपको बता दें कि फुलेरा दूज के दिन भूलकर भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। खास तौर पर इस दिन प्रेमी का अपमान न करें वरना जिंदगीभर आपको प्रेम की प्राप्ति नहीं होगी। फुलेरा दूज पर भगवान कृष्ण और राधा रानी को गुलाल अर्पित किया जाता है ऐसे में ध्यान रखें कि इस दिन गुलाल आपके पैरों के नीचे ना आने पाएं। फुलेरा दूज पर मांस मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए।

Phulera dooj 2025 don’t do these mistakes on phulera dooj

वरना भगवान कृष्ण क्रोधित हो सकते हैं और आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस दिन भूलकर भी वाद विवाद या क्लेश नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान नाराज़ होते हैं और जीवनभर कष्ट उठाना पड़ता है। 

Phulera dooj 2025 don’t do these mistakes on phulera dooj

Share this story