Samachar Nama
×

Magh Purnima 2025 पर गलती से भी न करें ये काम, वरना उम्रभर होगा पछतावा

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं लेकिन पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बहुत ही खास माना जाता है जो कि हर माह में एक बार पड़ती है। साल में कुल 24 पूर्णिमा तिथियां आती है हर पूर्णिमा का अपना महत्व होता है। पंचांग के अनुसार माघ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ या माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है इस दिन स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है।

Magh purnima 2025 do not do these work on purnima 

माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु प्रयाग स्थित त्रिवेणी संगम में या अन्य स्थानों पर गंगा स्नान करते हैं मान्यता है कि इस पावन दिन पर गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सारे पाप मिट जाते हैं। इस साल माघ पूर्णिमा 12 फरवरी दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस शुभ दिन पर स्नान दान व पूजा पाठ करना लाभकारी माना जाता है लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें माघ पूर्णिमा के दिन गलती से भी नहीं करना चाहिए वरना आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं। 

Magh purnima 2025 do not do these work on purnima 

माघ पूर्णिमा पर न करें ये गलतियां—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा की तिथि को बेहद ही शुभ और पवित्र माना गया है ऐसे में इस दिन देर तक सोने से बचना चाहिए। इससे दुर्भाग्य की प्राप्ति होती है इसके अलावा माघ पूर्णिमा के दिन पेड़ पौधों को नहीं काटना चाहिए ऐसा करने से देवी देवता नाराज़ हो सकते हैं। पूर्णिमा के दिन गलती से भी मांस मदिरा और लहसुन प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए

Magh purnima 2025 do not do these work on purnima 

ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां उठानी पड़ती है इसके अलावा इस दिन वाद विवाद या फिर झगड़ा करने से बचना चाहिए। इस दिन क्रोध भी न करें किसी को अपशब्द कहने से बचना चाहिए। इसके अलावा जीवन जन्तुओं को भी हानि नहीं पहुंचानी चाहिए। 


Magh purnima 2025 do not do these work on purnima 

Share this story