Samachar Nama
×

जया पार्वती व्रत के दिन न करें ये गलतियां, माता पार्वती हो जाएंगी क्रोधित, सुहाग पर पड़ेगा बुरा असर

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन जया पार्वती व्रत को विशेष माना गया है जो कि शिव पार्वती की पूजा अर्चना को समर्पित है इस दौरान भक्त उपवास आदि रखकर शिव पार्वती की विधिवत पूजा करते हैं और दिनभर भक्ति में लीन रहते हैं जया पार्वती व्रत को गौरी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल जया पार्वती व्रत आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है इस साल यह व्रत 19 जुलाई को रखा जाएगा।

jaya parvati vrat 2024 do not these work on jaya parvati vrat

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जया पार्वती का व्रत कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए करती है तो वही शादीशुदा महिलाएं इस दिन अखंड सौाभाग्य की कामना से व्रत रखती है मान्यता है कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली और प्रेम बना रहता है साथ ही पति की आयु में भी वृद्धि होती है लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें जया पार्वती व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने से चाहिए वरना माता पार्वती क्रोधित हो जाती है साथ ही इसका बुरा प्रभाव वैवाहिक जीवन और सुहाग पर भी देखने को मिलता है तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

jaya parvati vrat 2024 do not these work on jaya parvati vrat

जया पार्वती व्रत पर न करें ये काम—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जया पार्वती व्रत वैवाहिक जीवन की खुशहाली और प्रेम के लिए किया जाता है ऐसे में इस दिन भूलकर भी पति पत्नी को लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए। वरना जीवनभर रिश्ते में तनाव बना रहता है। इसके साथ ही व्रती महिलाओं को इस दिन क्रोध करने से बचना चाहिए किसी को अपशब्द नहीं कहना चाहिए।

jaya parvati vrat 2024 do not these work on jaya parvati vrat

जया पार्वती व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार जरूर करें इसके बाद माता पार्वती और शिव की विधिवत पूजा करें लेकिन महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना है कि इस दिन भूलकर भी काला, नीला या फिर सफेद रंग के वस्त्रों व इन रंगों की चूड़ियों को ना पहनें इन्हें अशुभ माना जाता है इनका नकारात्मक प्रभाव रिश्ते पर पड़ता है इस दिन घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए ऐसा करने से व्रत पूजा का फल नहीं मिलता है। 

jaya parvati vrat 2024 do not these work on jaya parvati vrat

Share this story