सावन में इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, शनि दोष व साढ़ेसाती से मिलेगी राहत
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में वैसे तो हर महीने को खास बताया गया है लेकिन सावन का महीना विशेष होता है जो कि भगवान शिव को समर्पित महीना है इस महीने भक्त भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा बरसती है इस साल श्रावण मास का आरंभ 22 जुलाई दिन सोमवार से हो रहा है और इस तिथि का समापन 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन हो जाएगा।

सावन में पड़ने वाला सोमवार शिव पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है इस दौरान भक्त प्रभु को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं साथ ही शिवलिंग का अभिषेक भी करते हैं माना जाता है कि इससे प्रभु प्रसन्न होकर कृपा करते हैं लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि सावन के महीने में आप शिवलिंग का इन चीजों से अभिषेक करके साढ़ेसाती व ग्रह दोषों से राहत पा सकते हैं तो आइए जानते हैं।

इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक—
अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में सावन सोमवार के दिन स्नान ध्यान करने के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करें इस उपाय को करने से प्रभु प्रसन्न होकर कृपा करते हैं इसके अलावा शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा पाने के लिए सावन के महीने में रोजाना स्नान ध्यान के बाद गंगाजल में बेलपत्र मिलाकर शिव मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करें साथ ही शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप भी करें ऐसा करने से साढ़ेसाती से मुक्ति मिलती है।

सावन के महीने में अगर गंगाजल में साबुत उड़द की दाल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक किया जाए तो इससे शनि दोष दूर हो जाता है और कृपा बरसती है जिससे सारे काम बनने लगते हैं। वही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति के लिए आप इस पवित्र महीने में रोजाना गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करें ऐसा करने से धन संकट दूर होता है।


