Samachar Nama
×

Diwali 2024 की सफाई के दौरान इन चीजों को करें घर से बाहर, तभी होगा मां लक्ष्मी का आगमन, वीडियो में देखें सही तारीख और मुहूर्त

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व हर साल कार्तिक माह की अमावस्या पर मनाया जाता है इस साल यह पर्व 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली पर्व को सुख समृद्धि का प्रतीक माना गया है इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है माना जाता है कि ऐसा करने से सुख समृद्धि और शांति का घर में आगमन होता है।

लेकिन इसी के साथ ही दिवाली से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर कर देना जरूरी है वरना घर में नकारात्मकता और अशुभ वास करती है, जिसके कारण परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

Diwali 2024 remove these things out of the house before diwali

घर से बाहर कर दें ये चीजें—
वास्तुशास्त्र की मानें तो घर में टूटा हुआ दर्पण नहीं रखना चाहिए माना जाता है कि इससे नकारात्मकता पैदा होती है जो परिवार के लोगों को कई तरह की समस्याएं प्रदान करती है साथ ही साथ रोग बीमारियां भी बढ़ती हैं। इसके अलावा दिवाली आने से पहले अपने घर से बेकार और बंद पड़ी घड़ियों को या तो ठीक करवा लें या फिर इसे बाहर का रास्ता दिखा दें। माना जाता है कि बंद घड़ी से बुरा वक्त जल्दी आता है और परेशानियां बढ़ जाती हैं। 

Diwali 2024 remove these things out of the house before diwali

दिवाली की सफाई के दौरान बेकार व खंडित प्रतिमा को भी घर से बाहर कर देना चाहिए वरना दुर्भाग्य साथ नहीं छोड़ेगा। दिवाली से पहल जंग लगा लोहा और फटे पुराने जूते चप्पलों को भी घर से बाहर कर देना चाहिए वरना समस्याओं का सामना जीवनभर करना पड़ सकता है। 

Diwali 2024 remove these things out of the house before diwali

Share this story