Samachar Nama
×

Diwali 2024 दिवाली से पहले मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, घर में भरेंगे धन-धान्य के भंडार, दो मिनट के वीडियो में देखें पूजा विधि

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन दिवाली का त्योहार सभी में अहम बताया गया है यह हिंदु धर्म का एक प्रमुख पर्व है जिसे महापर्व के तौर पर जाना जाता है। दिवाली के त्योहार को सुख समृद्धि और वैभव का पर्व माना जाता है इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा का विधान होता है।

इस साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर  को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप लंबे वक्त से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ उपायों को बता रहे हैं जिन्हें दिवाली से पहले करना लाभकारी होगा। तो आइए जानते हैं इन आसान उपायों को। 

Do these astro upay before diwali

दिवाली से पहले करें ये उपाय—
ज्योतिष अनुसार रोजाना रात्रि में सोते से पहले घर में कपूर जलाएं। इससे सभी तरह की नकारात्मकता दूर हो जाती है और सकारात्मक माहौल बना रहता है। इसके अलावा कार्तिक माह में हर गुरुवार को तुलसी के पौधे पर दूध अर्पित करें इससे घर में सुख शांति बनी रहती है और परेशानियां दूर हो जाती हैं। 

Do these astro upay before diwali

कार्तिक माह में शुक्रवार के दिन रात के वक्त माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें इसके बाद देवी को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं। ऐसा करने से माता रानी की कृपा बरसती है और धन लाभ की प्राप्ति होती है। इसके अलावारा दिवाली के शुभ दिन पर लक्ष्मी गणेश की विधिवत पूजा कर देवी को खीर का भोग लगाएं साथ ही सफेद कौड़ी भी अर्पित करें ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और धन लाभ मिलता है। 


Do these astro upay before diwali

Share this story