Samachar Nama
×

दिवाली में देवी-देवताओं के अलावा इन चीजों की करें पूजा, परिवार में सदा बनी रहेगी सुख शांति, वीडियो में देखें मुहूर्त 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं लेकिन दिवाली को प्रमुख माना गया है जो कि देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को सुख समृद्धि का प्रतीक माना गया है। इस दिन दीपक जलाकर लोग अंधकार को दूर करते हैं और जीवन में प्रकाश लाते हैं। यह पर्व मानव जीवन को सकारात्मकता से भर देता है।

दिवाली के दिन भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना का भी विधान होता है। इस साल दिवाली का पावन पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि दीपावली के दिन देवी देवताओं के अलावा किन चीजों की पूजा करना लाभाकारी होता है तो आइए जानते हैं। 

diwali 2024 worshiping 5 things on diwali 

इन चीजों की करें पूजा—
अगर आप कारोबारी है तो ऐसे में दिवाली के पावन दिन पर देवी देवताओं के अलावा अपने बही खातों की पूजा जरूर करें। क्योंकि इस दिन बही खातों की पूजा करना लाभकारी होता है इससे कारोबार में तरक्की मिलती है। दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के दौरान कोई किताब और कॉपी पेन आदि भी वहां जरूर करें। क्योंकि इन चीजों को मां सरस्वती का स्वरूप माना गया है और दिवाली पर इनकी पूजा करने से ज्ञान में वृद्धि होती है। कम्प्यूटर, लेपटॉप आदि से अगर आप काम करके धन कमा रहे हैं तो ऐसे में दिवाली पूजन के बाद इनकी पूजा भी जरूर करें।

diwali 2024 worshiping 5 things on diwali 

ऐसा करने से घर में धन समृद्धि बनी रहती है और देवी लक्ष्मी की भी कृपा होती है। इसके अलावा इस दिन तराजू और बांट की पूजा भी जरूर करनी चाहिए क्योंकि इसी से हमारी जीविका चलती है इसके अलावा इस दिन अपने वाहन की भी पूजा करें ऐसा करने से दुर्घटना से बचाव होता है। 

diwali 2024 worshiping 5 things on diwali 

Share this story