Diwali dhan laxmi yantra sthapana vidhi: दिवाली पर ऐसे करें श्री धन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना, होगी धन में वृद्धि
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन दिवाली इन सभी में प्रमुख पर्व माना जाता है चारों ओर दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी है इस पर्व को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है दिवाली का त्योहार पूरे पांच दिनों तक चलता है इस पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और समापन भाई दूज वाले दिन होता है इस दिन को लक्ष्मी पूजा के लिए उत्तम माना गया है दिवाली के दिन घर में लक्ष्मी जी के आगमन हेतु कई तरह के उपाय और पूजा पाठ की जाती है

माना जाता है कि दिवाली की रात माता लक्ष्मी धरती पर आती है और अपने भक्तों के घरों में प्रवेश करती है जिससे धन समृद्धि में वृद्धि होती है इस दिन लक्ष्मी गणेश पूजन का विधान होता है घर में लोग लक्ष्मी गणेश जी की स्थापना करते हैं ऐसे में इस दिन अगर धन की देवी मां लक्ष्मी के यंत्र की स्थापना की जाए तो और भी उत्तम होता है धन लक्ष्मी यंत्र और माता लक्ष्मी से संबंधित होता है दिवाली के दिन श्री यंत्र या फिर धन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करना शुभ होता है इससे देवी मां प्रसन्न हो जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा इस यंत्र की स्थापना के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

जानिए धन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना-
हर कोई अपने जीवन में सुख समृद्धि और यश की कामना करता है इसके लिए धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का हर संभव प्रयास करता है अगर आप भी माता लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो दिवाली के शुभ दिन पर श्री यंत्र को पूरे विधि विधान से स्थापित करें। इस दिन स्नान आदि करने के बाद साफ वस्त्र धारण करके श्री यंत्र को पंचामृत और गंगाजल से साफ करके ईशान कोण में एक लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें

इस दौरान बीज मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम, या ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं का जाप करते रहें। श्री यंत्र को स्थापित करते वक्त आपका मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए इस दिशा को शुभ माना जाता है इस विधि से अगर आप धन लक्ष्मी यंत्र या फिर श्री यंत्र की स्थापना करेंगे तो माता लक्ष्मी आपके घर में स्थाई रूप से निवार करेंगी।


