Samachar Nama
×

Diwali dhan laxmi yantra sthapana vidhi: दिवाली पर ऐसे करें श्री धन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना, होगी धन में वृद्धि

Diwali festival 2022 shri dhan laxmi yantra sthapana vidhi for money prosperity

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन दिवाली इन सभी में प्रमुख पर्व माना जाता है चारों ओर दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी है इस पर्व को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है दिवाली का त्योहार पूरे पांच दिनों तक चलता है इस पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और समापन भाई दूज वाले दिन होता है इस दिन को लक्ष्मी पूजा के लिए उत्तम माना गया है दिवाली के दिन घर में लक्ष्मी जी के आगमन हेतु कई तरह के उपाय और पूजा पाठ की जाती है

Diwali festival 2022 shri dhan laxmi yantra sthapana vidhi for money prosperity

माना जाता है कि दिवाली की रात माता लक्ष्मी धरती पर आती है और अपने भक्तों के घरों में प्रवेश करती है जिससे धन समृद्धि में वृद्धि होती है इस दिन लक्ष्मी गणेश पूजन का विधान होता है घर में लोग लक्ष्मी गणेश जी की स्थापना करते हैं ऐसे में इस दिन अगर धन की देवी मां लक्ष्मी के यंत्र की स्थापना की जाए तो और भी उत्तम होता है धन लक्ष्मी यंत्र और माता लक्ष्मी से संबंधित होता है दिवाली के दिन श्री यंत्र या फिर धन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करना शुभ होता है इससे देवी मां प्रसन्न हो जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा इस यंत्र की स्थापना के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Diwali festival 2022 shri dhan laxmi yantra sthapana vidhi for money prosperity

जानिए धन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना-
हर कोई अपने जीवन में सुख समृद्धि और यश की कामना करता है इसके लिए धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का हर संभव प्रयास करता है अगर आप भी माता लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो दिवाली के शुभ दिन पर श्री यंत्र को पूरे विधि विधान से स्थापित करें। इस दिन स्नान आदि करने के बाद साफ वस्त्र धारण करके श्री यंत्र को पंचामृत और गंगाजल से साफ करके ईशान कोण में एक लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें

Diwali festival 2022 shri dhan laxmi yantra sthapana vidhi for money prosperity

इस दौरान बीज मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम, या ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं का जाप करते रहें। श्री यंत्र को स्थापित करते वक्त आपका मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए इस दिशा को शुभ माना जाता है इस विधि से अगर आप धन लक्ष्मी यंत्र या फिर श्री यंत्र की स्थापना करेंगे तो माता लक्ष्मी आपके घर में स्थाई रूप से निवार करेंगी। 

Diwali festival 2022 shri dhan laxmi yantra sthapana vidhi for money prosperity

Share this story