Devuthani Ekadashi 2023 22 या 23 नवंबर कब है देवउठनी एकादशी, जानें तारीख से लेकर मुहूर्त तक की पूरी डिटेल

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह के दोनों पक्षों में पड़ती है। पंचांग के अनुसार अभी कार्तिक मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है जो कि भगवान विष्णु को समर्पित दिन है।
मान्यताओं के अनुसार यह तिथि जगत के पालनहार की प्रिय तिथियों में से एक है एकादशी के दिन भक्त श्री हरि की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा के बाद जागते हैं जिसके बाद ही सभी शुभ और मांगलिक कार्यों का आरंभ हो जाता है, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा देवउठनी एकादशी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
देवउठनी एकादशी की तारीख—
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर सूर्योदय 23 नवंबर को होगा। ऐसे में इसी दिन देवउठनी एकादशी का व्रत, पूजन, नियम और उपाय किया जाएगा। इस वर्ष 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत पूजन किया जाएगा।
मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत आदि करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है साथ ही भगवान श्री हरि विष्णु की अपार कृपा भी प्राप्त होती हैं। देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु पूरे चार माह की योग निद्रा से जाग जाते हैं जिसके बाद सभी शुभ मांगलि कार्यों का आरंभ हो जाता है इस बाद शादी विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि के कार्य किए जा सकते हैं।