Dev Uthani Ekadashi 2023 एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, घर के मुखिया पर आएगा संकट

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के दोनों पक्षों में एकादशी का व्रत पूजन किया जाता है जो कि भगवान विष्णु की साधना को समर्पित होता है इस दौरान भक्त उपवास आदि रखते हैं और श्री हरि की पूजा भी करते हैं।
मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान की अपार कृपा बरसती है अभी कार्तिक मास चल रहा है और इस माह की देवउठनी एकादशी का व्रत 23 नवंबर दिन गुरुवार को किया जाएगा। माना जाता है कि इस व्रत को करने से जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं लेकिन इसी के साथ ही कुछ ऐसे भी काम हैं जो एकादशी के दिन नहीं करने चाहिए तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
एकादशी पर न करें ये काम—
ज्योतिष अनुसार एकादशी के दिन चावल का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए और ना ही किसी को खिलाना चाहिए। इसके अलावा व्रत के एक दिन पहले तक कांसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चना, कोदो, शाक, शहद, तेल आदि का भी सेवन करने से बचना चाहिए। माना जाता है कि एकादशी पर इन चीजों का सेवन करने से परिवार को दुखों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक कुलफा का साग आदि के सेवन से भी बचना चाहिए। एकादशी के दिन किसी दूसरे से अन्न का दान नहीं ग्रहण करना चाहिए। साथ ही चोर, पाखंडी और दुराचारी लोगों से बातचीत नहीं करनी चाहिए बल्कि ऐसे लोग सामने पड़ने पर मौन ही रहना चाहिए। इस दिन किसी की बुराई न करें क्रोध न करें और किसी को अपशब्द ना कहें। वरना पाप लगता है जिसका परिणाम घर के मुखिया को कष्टों के साथ उठाना पड़ सकता है।