Samachar Nama
×

Happy Choti Diwali 2024 इन उपायों से मिलेगा ग्रह दोष से छुटकारा, दो मिनट के वीडियो में देखें और जानें सही तारीका

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन दिवाली से एक दिन पहले पड़ने वाली नरक चतुर्दशी को बेहद ही खास माना जाता है जिसे छोटी दिवाली, यम चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है।

यम चतुर्दशी के दिन यम के नाम का दीपक जलाना शुभ माना जाता है मान्यता है कि ऐसा करने से यम देवता प्रसन्न होकर कृपा करते हैं इसके अलावा नरक चतुर्दशी के दिन दान पुण्य के कार्य करना भी उत्तम होता है।

Narak chaturdashi 2024 do these upay on narak chaturdashi

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है इस साल नरक चतुर्दशी का पर्व 30 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, तो आज हम आपको ग्रहदोष से छुटकारा पाने के उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Narak chaturdashi 2024 do these upay on narak chaturdashi

ग्रह दोष से छुटकारा पाने के उपाय—
आपको बता दें कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करें इसके बाद चंदन का तिलक लगाएं। इससे लाभ मिलता है इसके अलावा इस दिन म के नाम का दीपक जरूर जलाएं। कहा जाता है कि नरक चतुर्दशी के दिन यम की पूजा करने से अकाल मृत्यु से छुटकारा मिलता है। इस दिन पूरे शरीर में सरसों तेल से मालिश करनी चाहिए फिर ठंडे पानी से स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से सभी प्रकार के ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है। 

Narak chaturdashi 2024 do these upay on narak chaturdashi

छोटी दिवाली के दिन भगवान कृष्ण की पूजा विशेष तौर पर करनी चाहिए। उनकी सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है नरक चतुर्दशी के दिन 14 दीपक जलाने की मान्यता है इन दीपकों को अलग अलग स्थानों पर रखना चाहिए। इस दिन मां काली की भी विधिवत पूजा करें ऐसा करने से भय मुक्ति का वरदान मिलता है।


Narak chaturdashi 2024 do these upay on narak chaturdashi

Share this story