Samachar Nama
×

छोटी दिवाली पर करें ये उपाय, घर आएगी सुख समृद्धि

chhoti Diwali 2021 these measures on narak chaturdashi give happiness prosperity and wealth

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में दिवाली पर्व को विशेष माना जाता हैं दिवाली एक महापर्व के रूप में देखा जाता हैं क्योंकि दिवाली अपने साथ कई त्योहार लेकर आता हैं दिवाली का आरंभ धनतेरस से होता हैं और संपन्न भाईदूज के पर्व पर होता हैं इन्हीं त्योहारों कि सूची में नकर चतुर्दशी या छोटी दिवाली भी आती हैं दिवाली की ही तरह इसका भी खास महत्व होता हैं इस बार नरक चतुर्दशी 3 नवंबर दिन बुधवार यानी की आज मनाई जा रही हैं

chhoti Diwali 2021 these measures on narak chaturdashi give happiness prosperity and wealth

छोटी दिवाली से संबंधित एक कथा है जिसके अनुसार श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा ने नरकासुर का वध किया था और उसकी कैद से करीब 16 हजार महिलाओं को मुक्ति दिलाई थी। ऐसी मान्यता है कि इसी खुशी को मनाने के लिए दीपक जलाए गए थे। ऐसा माना जाता हैं कि छोटी दिवाली के दिन व्रत रखने से शुभ फल प्राप्त होता हैं नरक चतुर्दशी को रूप चौदस और काली चौदस के नाम से भी जानते हैं इस दौरान यम पूजा कृष्ण पूजा और काली पूजा किए जाने का विधान हैं तो आज हम आपको इस पर्व से जुड़ी बातें बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

chhoti Diwali 2021 these measures on narak chaturdashi give happiness prosperity and wealth
आज हम आपको छोटी दिवाली के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो आपको खूबसूरती का वरदान देने के साथ धन संपदा भी प्रदान कराएगा। छोटी दिवाली के दिन प्रात: काल उठकर सूर्योदय होने से पहले उबटन लगाएं। इसके बाद नहाने के पानी में नीम के पत्ते डालकर स्नान करें यह आपको सुदंर बनाएगा। छोटी दिवाली के दिन चंदन का लेप लगाएं और उसके सूख जाने के बाद तिल और तेल से स्नान करें इस बात का ध्यान रखें कि स्नान आदि के बाद आपको सूर्यदेव को जल जरूर देना हैं। 

chhoti Diwali 2021 these measures on narak chaturdashi give happiness prosperity and wealth

आपको बता दें कि छोटी दिवाली यानी नरक चौदस और काली चौदस भी कहा जाता हैं इसलिए इस खास दिन माता कालिका की विशेष पूजा करें। ऐसा करने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और मां कालिका आपकी हर इच्छा पूरी करती हैं। नरक चतुर्दशी को शिव चतुर्दशी भी होती हैं इसलिए इस दिन भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें साथ ही साथ देवी पार्वती की पूजा भी करें यह आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति दिलाएगा। 

chhoti Diwali 2021 these measures on narak chaturdashi give happiness prosperity and wealth

Share this story