Samachar Nama
×

Chhath Puja 2024 छठ पूजा में आज ठेकुवा के साथ छठी मईया को चढ़ाएं ये प्रसाद, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन छठ पूजा को बहुत ही खास माना गया है जो कि 36 घंटों का व्रत होता है छठ व्रत को सबसे अधिक कठिन माना गया है। छठ पूजा में साफ सफाई के साथ साथ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है यह पर्व पूरे तीन दिनों तक चलता है। इस दौरान भक्त छठी मैया और भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा करते हैं। पंचांग के अनुसार छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी की 5 नवंबर से हो चुका है और इस व्रत का समापन अष्टमी यानी 8 नवंबर को होगा।

Chhath Puja 2024 bhog list chhathi maiya

आज छठ का तीसरा दिन है। छठ महापर्व भगवान सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा अर्चना को समर्पित होता है ऐसे में आज हम आपके लिए छठी मैया के प्रिय भोग लेकर आए हैं माना जाता है कि इन्हें अर्पित करने से देवी मां प्रसन्न होकर कृपा करती है। 

Chhath Puja 2024 bhog list chhathi maiya

छठी मैया को लगाएं ये भोग—
आपको बता दें कि छठ पूजा के पहले दिन नहाय खाय पर लौकी और चना की सब्जी और कच्चे चावल का भात बनाया जाता है जिसे छठी मैया को भोग लगाया जाता है। वही दूसरे दिन यानी खरना पूजा में दूध, चावल और गुड़ की खीर बनाई जाती है जिसे व्रती के साथ परिवार के लोग भी प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं इसके अलावा छठ पूजा में गन्ना, केला, नारियल, सिंघाड़ा समेत मौसमी फलों को शामिल करना चाहिए। 

Chhath Puja 2024 bhog list chhathi maiya

अगर आप छठ के दौरान छठी मैया और भगवान सूर्यदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो चावल के लड्डू बना सकते हैं इस भोग को छठी मैया को अर्पित करने से देवी प्रसन्न होती है क्योंकि देवी को यह भोग प्रिय है। छठी मैया को ठेकुआ का भोग लगाने से जीवन में खुशहाली आती है और पूजा सफल होती है।

Chhath Puja 2024 bhog list chhathi maiya

Share this story