Samachar Nama
×

Basant Panchami 2024 कल बसंत पंचमी पर इस विधि से करें सरस्वती यंत्र की स्थापना, मिलेंगे अनगिनत लाभ 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में कई पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन बसंत पंचमी को खास माना गया है जो कि मां सरस्वती की पूजा को समर्पित दिन होता है इस दिन भक्त देवी मां की विधि विधान से पूजा करते हैं और दिनभर व्रत आदि भी रखते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती बुद्धि, विद्या, गीत संगीत और कला की देवी मानी गई हैं इनकी साधना करने से आशीर्वाद की प्राप्ति होती है इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी दिन बुधवार यानी कल मनाया जाएगा।

Basant panchami 2024 saraswati yantra puja vidhi and importance 

बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है इस दिन लोग माता की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं ऐसे में अगर आप इस दिन सरस्वती यंत्र की स्थापना करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा सरस्वती यंत्र स्थापित करने की सही विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Basant panchami 2024 saraswati yantra puja vidhi and importance 

इस दिशा में करें स्थापित-
वास्तु अनुसार अगर आप श्रीयंत्र की स्थापना कर रहे हैं तो इसे घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए और यंत्र की नोक को पूर्व दिशा की ओर ही करें। माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रह दोष के साथ साथ कार्यक्षेत्र और कारोबार में भी सफलता हासिल होती है साथ ही बाधाएं दूर रहती है। मान्यता है कि घर की अगर इस दिशा में सरस्वती यंत्र की स्थापना की जाए तो घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और चारों ओर सकारात्मकता का संचार होता है। 

Basant panchami 2024 saraswati yantra puja vidhi and importance 

सरस्वती यंत्र की स्थापना विधि-
ज्योतिष अनुसार बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर मां सरस्वती का ध्यान करें इसके बाद इस यंत्र के सामने दीपक, धूप जलाएं और श्री सरस्वती यंत्र का गंगाजल और कच्चे दूध से अभिषेक करें। इसके बाद गायत्री मंत्र का 11 बार जाप करें। फिर इस यंत्र को उत्तर पूर्व दिशा में स्थापित कर दें। इस बात का ध्यान रखें कि इस यंत्र को स्थापित करने के बाद रोजाना आपकी इसकी विधिवत पूजा करनी होगी। 

Basant panchami 2024 saraswati yantra puja vidhi and importance 

Share this story