Samachar Nama
×

Basant Panchami 2024 विवाह में देरी से हैं परेशान, तो बसंत पंचमी के दिन कर लें ये चमत्कारी उपाय

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में कई पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन बसंत पंचमी को खास माना गया है जो कि सरस्वती पूजा को समर्पित दिन है इस दिन भक्त देवी मां की विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा।

basant panchami 2024 do these easy upay on basant panchami 

ऐसे में अगर आप शीघ्र विवाह करना चाहते हैं या फिर शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करना चाहते हैं तो बसंत पंचमी के दिन कुछ उपायों को अपना सकते हैं माना जाता है कि इन आसान उपायों को करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

basant panchami 2024 do these easy upay on basant panchami 

बसंत पंचमी के दिन करें ये खास उपाय-
ज्योतिष अनुसार बसंत पंचमी के दिन बादाम की माला बनाकर इसे मां सरस्वती को अर्पित कर दें। माना जाता है कि ऐसा करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। इसके लिए आप बादाम की 108 दाने लें उसके बाद उसकी माला बनाकर पूजन के समय मां सरस्वती को अर्पित कर दें। ऐसा करने से चट मंगनी पट विवाह के योग बनने लगते हैं और बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। 

basant panchami 2024 do these easy upay on basant panchami 

ज्योतिष अनुसार बसंत पंचमी के दिन बादाम की माला का ये आसान उपाय करने से लाभ की प्राप्ति होती है साथ ही इस उपाय से नाड़ी दोष, कुंडली दोष, वर्ण विकास दोष, पितृदोष और घर की मैत्री दोष से भी राहत मिलती है इस उपाय को कुंवारे लोगों को जरूर करना चाहिए उन्हें जल्द ही लाभ मिलेगा। 


basant panchami 2024 do these easy upay on basant panchami 

Share this story