Basant Panchami 2024 बसंत पंचमी पर इन पूजन सामग्री के साथ करें सरस्वती पूजा, जानें संपूर्ण पूजन सामग्री लिस्ट
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं लेकिन बसंत पंचमी को बेहद ही खास माना गया है जो कि आज यानी 14 फरवरी दिन बुधवार को मनाया जा रहा है इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना का विधान होता है जो कि ज्ञान, कला और गीत संगीत की देवी हैं।

मान्यता है कि इनकी पूजा करने से करियर में तरक्की मिलती है ऐसे में अगर आप आज के दिन सरस्वती पूजा कर रहे हैं तो इन चीजों को जरूर शामिल करें तो हम आपके लिए लेकर आए हैं सरस्वती पूजन की सामग्री लिस्ट।

सरस्वती पूजन सामग्री लिस्ट-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी देवता की पूजा तभी सफल मानी जाती है जब विधि विधान से की जाए। ऐसे में अगर आप भी आज के दिन सरस्वती पूजा कर रहे हैं तो इन पूजन सामग्री को जरूर शामिल करें। माना जाता है कि इन चीजों के साथ मां सरस्वती की पूजा करने से पूजा सफल होती है।

पूजा में पीले रंग के पुष्प, भोग में बेसन के लड्डू, राजभोग, केसर भात, मालपुआ, बूंदी के लड्डू, केला, पीले अक्षत, हल्दी, अष्टगंध, केसर, पीले वस्त्र, मां सरस्वती की प्रतिमा, गणपति की तस्वीर, पूजा की चैकी, बिछाने के लिए पीला वस्त्र, सुपारी, पान, दूर्वा, कुमकुम, पीला चंदन, गंगाजल, घी, कलश, मौली, कपूर, नारियल, पुस्तक, सिक्का, कलम, दवात, वाद्य यंत्र, हवन कुंड, आम की समधिया, रक्षा सूत्र, पंचमेवा, कलावा, गाय का घी, सूखा नारियल, शक्कर, गूलर की छाल, तिल, गुग्गल, आदि चीजें पूजन में जरूर शामिल करें।


