Samachar Nama
×

Akshaya Tritiya 2024 धनवान बनने के लिए अक्षय तृतीया पर जरूर करें ये काम, होगा खूब लाभ 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन अक्षय तृतीया बेहद ही खास माना जाता है इस दिन लोग सोने की खरीदारी करते हैं माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और देवी मां घर में वास करती है। इसके अलावा इस दिन विवाह के बंधन में बंधने से पति पत्नी के रिश्ते मजबूत बने रहते हैं और प्रेम भी बढ़ता है। अक्षय तृतीया को बेहद ही खास माना जाता है किसी दिन किसी भी कार्य को बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है।

Akshaya tritiya 2024 do these easy upay on akshaya tritiya

इसलिए इसे अबूझ मुहूर्त कहा जाता है इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को पड़ रहा है ऐसे में इस दिन कुछ कार्यों को करना लाभकारी माना जाता है मान्यता है कि अगर अक्षय तृतीया पर कुछ काम किए जाए तो धन लाभ के योग बनने लगते हैं और माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Akshaya tritiya 2024 do these easy upay on akshaya tritiya

अक्षय तृतीया पर जरूर करें ये काम—
आपको बता दें कि अक्षय तृतीया पर भगवान कुबेर देव को रोली, चंदन, अक्षत, दूर्वा, कमलगट्टा, इत्र, लौंग, इलायची, सुपारी, धनिया, नैवेद्य, फल, पुष्प आदि अर्पित करें। फिर कुबेर चालीसा का पाठ करें माना जाता है कि ऐसा करने से धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं इसके अलावा धन प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया के दिन कुबेर यंत्र की विधिवत पूजा करें और उसे तिजोरी में रख दें।

Akshaya tritiya 2024 do these easy upay on akshaya tritiya

ऐसा करने से धन कभी कम नहीं होता है और तिजोरी हमेशा ही भरी रहती है। अक्षय तृतीया के दिन पूजा के दौरान भगवान कुबेर के ओम श्रीं ओम ह्रीं श्रीं ओम ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम: मंत्र का 108 बार जाप जरूर करें। इसके अलावा इस दिन जौ की खरीदारी भी करें और पूजा में भगवान को चढ़ाएं। ऐसा करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है। 

Akshaya tritiya 2024 do these easy upay on akshaya tritiya

Share this story