Akshaya navami 2023 आज अक्षय नवमी पर करें आंवले से जुड़ा ये खास उपाय, चौतरफा मिलेगा धन

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन आंवला नवमी बेहद ही खास मानी जाती है जो कि हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर पड़ती है इसे अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है।
इस बार अक्षय नवमी का पर्व 21 नवंबर दिन मंगलवार यानी की आज मनाया जा रहा है इस दिन भगवान विष्णु माता लक्ष्मी और आंवले के पेड़ की विशेष पूजा का विधान होता है मान्यता है कि इनकी पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है लेकिन इसी के साथ ही अगर आज के दिन कुछ खास उपायों को किया जाए तो चौतरफा धन लाभ और सफलता प्राप्त होती है तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
अक्षय नवमी के दिन करें ये खास उपाय—
ज्योतिष अनुसार धन संपदा में वृद्धि के लिए अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष जरूर लगाएं। वास्तु अनुसार इस दिन आंवले के पेड़ को लगाना शुभ माना जाता है ऐसा करने से धन संपदा में वृद्धि होती है साथ ही यश और ज्ञान की भी प्राप्ति होती है। घर परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए आज के दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन जरूर करें।
अगर वृक्ष नहीं है तो इस दिन आंवला खरीदकर घर लाना भी शुभ माना जाता है ऐसा करने से परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है। वही अगर बुद्धि में वृद्धि और अच्छी सेहत पाना चाहते हैं तो इसके लिए आज के दिन स्नान करने के बाद आवंले के वृक्ष की विधि विधान से पूजा करें उसकी जड़ में दूध और जल अर्पित करें। ऐसा करने से लाभ मिलता है।