Samachar Nama
×

इस विधि से करें महेश नवमी की पूजा, होगी भोलेनाथ की विशेष कृपा

Mahesh navami 2022 date time know lord shiva puja vidhi and importance of Mahesh jayanti 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में व्रत पूजा को बेहद ही खास माना जाता है वही महेश नवमी हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है इस बार महेश नवमी 9 जून दिन गुरुवार को है वेसे तो सभी शिव भक्तों के लिए महेश नवमी की पूजा अति महत्वपूर्ण होती है

Mahesh navami 2022 date time know lord shiva puja vidhi and importance of Mahesh jayanti 

परन्तु माहेश्वरी समाज के लिए हमेश नवमी बेहद ही खास है क्योंकि धार्मिक मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान शिव के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी ऐसे में माहेश्वरी समाज इस तिथि को महेश जयंती बड़े धूम धाम से मनाते हैं। तो आज हम आपको इसे बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Mahesh navami 2022 date time know lord shiva puja vidhi and importance of Mahesh jayanti 

महेश नवमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है इससे शिव भक्तों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा होती है उनके कृपा से भक्तों के सभी कष्ट कट जाते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। 

महेश नवमी की तिथि— 

ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का आरंभ— 8 जून दिन बुधवार को सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 

नवमी तिथि का समापन— 9 जून दिन गुरुवार को सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक

उदया तिथि के अनुसार महेश नवमी 9 जून को मनाई जाएगी। 

Mahesh navami 2022 date time know lord shiva puja vidhi and importance of Mahesh jayanti 

महेश नवमी की पूजन विधि— 
आपको बता दें कि महेश नवमी, महेश जयंती के दिन प्रात: काल स्नान करके भगवान शिव की पूजा करें उसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करें अब एक लोटे में जल बेलपत्र, धतूरा, फूल आदि लेकर भगवान शिव के मंदिर में जाकर जल अर्पित करें। ॐ नमः शिवाय का जाप करें शिव भक्त महेश नवमी के दिन व्रत भी रखते हैं इस व्रत में महोदव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है पूजा समाप्त होने के बाद उनकी आरती की जाती है उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता है। 

Mahesh navami 2022 date time know lord shiva puja vidhi and importance of Mahesh jayanti 

Share this story