Samachar Nama
×

बसंत पंचमी पर करें कामदेव-रति की पूजा, जल्द बनेंगे विवाह योग

Basant panchami puja 2023 kamdev rati puja vidhi

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: धार्मिक तौर पर कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते है और सभी का अपना महत्व भी होता है इस साल 26 जनवरी दिन गुरुवार को बसंत पंचमी का पर्व देशभर में मनाया जाएगा। ये त्योहार वैसे तो माता सरस्वती की पूजा को समर्पित होता है लेकिन बसंत पंचमी पर कामदेव और रति की पूजा का भी विधान है

Basant panchami puja 2023 kamdev rati puja vidhi 

मान्यता है कि इस दिन कामदेव और रति की विधि विधान से पूजा करने से अच्छे वर की कामना जल्द पूरी हो जाती है साथ ही विवाह में देरी, अड़चन की समस्याओं का भी समाधान होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कामदेव और रति की पूजा के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है तो आइए जानते है। 

Basant panchami puja 2023 kamdev rati puja vidhi 

बसंत पंचमी पर ऐसे करें कामदेव रति की पूजा—
बसंत पंचमी के दिन सबसे पहले मां सरस्वती की आराधना करें पूजा के बाद कामदेव और रति की एक साथ वाली प्रतिमा या तस्वीर को पूजा स्थल पर सफेद वस्त्र में बिछाकर स्थापित करें इसके बाद शुद्ध और ताजे पुष्प, पीला चंदन, गुलाबी रंग के वस्त्र, इत्र, सौंदर्य सामग्री, सुगंधित धूप या दीपक, पान, सुपारी आदि देवी रति और कामदेव को अर्पित करें फिर जीवन में सुख समृद्धि और प्रेम की कामना करते हुए वैवाहिक जीवन में मधुरता या मनचाहे वर की प्राप्ति व शीघ्र विवाह की कामना से 108 बार इस चमत्कारी मंत्र का जाप करें। 

Basant panchami puja 2023 kamdev rati puja vidhi 

ओम कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्।

मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से जातक के चरित्र में सुधार हाता है साथ ही वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आती है अगर पति पत्नी के रिश्तों में तनाव है तो ऐसे में बसंत पंचमी के दिन उन्हें साथ मिलकर पूजा करनी चाहिए इससे वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है।

Basant panchami puja 2023 kamdev rati puja vidhi 

Share this story