Samachar Nama
×

इन नियमों के साथ कुंवारी कन्याएं भी रख सकती है करवाचैथ का व्रत, जानिए पूजन की विधि

karwa chauth vrat 2022 unmarried girls karwa chauth fast along with married women 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं जिसे महिलाएं रखती है वही करवाचैथ का व्रत बहुत ही खास होता है यह व्रत पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए किया जाता है पंचांग के अनुसार हर साल करवाचैथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को किया जाता है इस साल यह व्रत 13 अक्टूबर को पड़ रहा है इस दिन शादीशुदा महिलाएं पूरा दिन उपवास रखती है और शाम को पूजा पाठ व चंद्रमा के दर्शन करने के बाद व्रत पारण करती है आपको बता दें कि यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है

karwa chauth vrat 2022 unmarried girls karwa chauth fast along with married women 

वही विवाहित महिलाओं के साथ साथ इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी रख सकती है लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होगा, तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा करवाचैथ से जुडे़ नियम और पूजन की विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 
karwa chauth vrat 2022 unmarried girls karwa chauth fast along with married women  
जानिए व्रत पूजन के नियम और विधि-
आपको बता दें कि करवाचैथ व्रत बेहद पुण्यदायी माना जाता है अगर शादीशुदा महिलाओं के साथ साथ कुंवारी कन्याएं भी यह व्रत रख रही है तो उन्हें चंद्रमा की जगह तारे देखकर व्रत खोलना चाहिए और करवे के स्थान पर पानी से भरे कलश का प्रयोग करना चाहिए करवाचैथ पूजा में शादी के करवे का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में कुंवारी कन्याएं पानी से भरे कलश का प्रयोग कर सकती है वही इस व्रत को निर्जला रखा जाता है लेकिन अगर विवाहित महिलाओं के साथ साथ कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को रखना चाहते हैं

karwa chauth vrat 2022 unmarried girls karwa chauth fast along with married women 

तो वो कन्याएं रख सकती है जिनका विवाह तय हो चुका है। इस व्रत में महिलाएं पूजन के समय छलनी का प्रयोग करती है ऐसे में कुंवारी कन्याओं को छलनी का इस्तेमाल नहीं करना है वे ऐसे ही चंद्रमा को प्रणाम कर सकती है। इस व्रत में कुंवारी लड़कियों को भगवान शिव और देवी मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए और व्रत कथा भी सुननी चाहिए क्योंकि सुहागिन महिलाएं चंद्रमा की पूजा करने के बाद अपना व्रत खोलती है ऐसे में अविवाहित लड़कियां को चंद्रमा की पूजा नहीं करनी चाहिए। 

karwa chauth vrat 2022 unmarried girls karwa chauth fast along with married women 

Share this story