Samachar Nama
×

कब मनाई जाएगी भगवान कृष्ण की छठी, जानिए तिथि और पूजन विधि

Shri Krishna chhatti 2022 before janmashtami gopal chatti puja vidhi and tithi 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः कल देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की विधिवत पूजा की जाती है और उपवास भी रखा जाता है वहीं कान्हा के जन्म के छह दिन बाद भगवान कृष्ण की छठी मनाई जाती है और पूजा पाठ किया जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जन्मे शिशु की मंगल कामना के लिए छठी पूजन किया जाता है इसमें लोक गीत गाए जाते हैं और शिशु को आशीर्वाद व उपहार दिया जाता है

Shri Krishna chhatti 2022 before janmashtami gopal chatti puja vidhi and tithi 

इसी परंपरा को मानते हुए हर साल कान्हा के जन्म दिन के बाद उनकी छठी पूजन किया जाता है जन्माष्टमी की तरह ही बाल गोपाल की छठी का पूजन करना भी बेहद जरूरी होता है ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। आपको बता दें कि इस साल श्रीकृष्ण की छठी 24 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी तो आज हम आपको इसके बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।Shri Krishna chhatti 2022 before janmashtami gopal chatti puja vidhi and tithi 

आपको बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बच्चे के जन्म के छह दिनों के बाद षष्ठी देवी की पूजा की जाती है षष्ठी देवी की कृपा से शिशु को ख्ुाशहाल जीवन की प्राप्ति होती है इनकी पूजा आराधना से नवजात को कोई आंच भी नहंी आती है। छठी पर नवजात शिशु को नए वस्त्र पहनाएं जाते हैं और उनका नामकरण भी किया जाता है। 

Shri Krishna chhatti 2022 before janmashtami gopal chatti puja vidhi and tithi 

ऐसे मनाएं बाल गोपाल की छठी-
जन्माष्टमी के बाद पड़ने वाली छठी पर सुबह स्नान आदि करें फिर कान्हा को पंचामृत दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल से स्नान करवा कर दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर श्रीकृष्ण का अभिषेक करें उन्हें नए पीले वस्त्र  पहनाएं फिर भगवान को चंदन का टीका लगाकर विधिवत उनका श्रृंगार करें भगवान को धूप, दीपक अर्पित करें। बाल गोपाल का प्रिय भोग माखन मिश्री का प्रसाद भगवान को अर्पित करें भगवान श्रीकृष्ण के कई सारे नाम हैं

Shri Krishna chhatti 2022 before janmashtami gopal chatti puja vidhi and tithi 

उन्हीं में से एक नाम चुनकर उसी नाम से भगवान को बुलाएं मान्यता है कि इस दिन घर में कढ़ी चावल बनाना बेहद ही शुभ होता है इसलिए आप छठी वाले दिन कढ़ी चावल जरूर बनाएं। जो भक्त किसी कारण से जन्माष्टमी व्रत पूजन में शामिल नहीं हो पाएं है और श्रीकृष्ण का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो वे लोग कान्हा की छठी पर उनकी विधिवत पूजा आराधना कर सकते हैं ऐसा करने से उन्हें जन्माष्टमी और छठी दोनों की पूजा का पुण्य फल प्राप्त हो जाएगा। 

 
Shri Krishna chhatti 2022 before janmashtami gopal chatti puja vidhi and tithi 

Share this story