Samachar Nama
×

कब रखा जाएगा अचला सप्तमी व्रत, जानिए तारीख और पूजा विधि

Achala saptami vrat 2023 do these fast for good health and wealth

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते है और सभी का अपना महत्व होता है वही अचला सप्तमी का व्रत बेहद खास माना जाता है पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सैर सप्तमी या अचला सप्तमी के नाम से जाना जाता है आपको बता दें कि इस व्रत का नाम सौर सप्तमी इसलिए पड़ा क्योंकि महिलाएं इस दिन सूर्य नारायण को प्रसन्न करने के लिए व्रत करती है। 

Achala saptami vrat 2023 do these fast for good health and wealth

इस बार अचला सप्तमी का व्रत 28 जनवरी दिन शनिवार को किया जाएगा जो की बेहद खास माना जाता है मान्यता है कि इस दिन व्रत पूजा करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि का आगमन होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा अचला सप्तमी व्रत पूजा की विधि बता रहे है तो आइए जानते है। 

Achala saptami vrat 2023 do these fast for good health and wealth

ज्योतिष अनुसार जो महिलाएं इससे पहले पड़ने वाले शीतला षष्ठी का भी व्रत रखती है उन्हें षष्ठी में केवल एक बार ही भोजन करना चाहिए। सप्तमी के दिन विधि पूर्वक सूर्य भगवान की पूजा करना शुभ होता है इस दिन सुबह उठकर पवित्र नदी, तालाब पर जाकर सिर पर दीपक धारण कर सूर्यदेव की स्तुति करते हुए भगवान को जल अर्पित करें जल देते वक्त सूर्यदेव के मंत्र या फिर गायंत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए। 

Achala saptami vrat 2023 do these fast for good health and wealth

वही स्नान के बा सूर्य की अष्टदली प्रतिमा बनाकर मध्य में शिव और पार्वती की स्थान कर पूजा करे। पूजन के बाद गरीबों व जरूरतमंदों को दान जरूर दें। फिर इसके बाद सूर्य और शिव पार्वती का विसर्जन कर घर आने के बाद गरीबों को भोजन कराएं और फिर खुद भी भोजन कर अपने व्रत का पारण करें मान्यता है कि इस विधि से पूजा पाठ करने से भगवान प्रसन्न होकर कृपा बरसाते है। 

Achala saptami vrat 2023 do these fast for good health and wealth

Share this story