Samachar Nama
×

कब रखा जाएगा ऋषि पंचमी व्रत, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व

rishi panchami vrat 2022 date muhurat puja vidhi know significance guru panchami 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही धार्मिक तौर पर हमारे देश में ऋषियों का सम्मान करने के लिए ऋषि पंचमी का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है पंचांग के अनुसार ऋषि पंचमी का व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को रखा जाता है और इस दिन विधिवत ऋषियों की पूजा की जाती है यह पवित्र दिन खास तौर से सप्तर्षि के रूप में सम्मानित सात महान ऋषियों को समर्पित होता है। आपको बता दें कि ऋषि पंचमी को गुरु पंचमी के पवित्र नाम से जाना जाता है

rishi panchami vrat 2022 date muhurat puja vidhi know significance guru panchami 

धार्मिक तौर पर इस दिन का विशेष महत्व होता है ऋषि पंचमी पर सप्त ऋषियों की पूजा आराधना की जाती है मान्यता है कि ऋषि पंचमी के दिन जो भी व्यक्ति ऋषियों की पूजा और स्मरण करते हैं उन्हें पापों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ता है, इस बार ऋषि पंचमी 1 सितंबर को मनाया जाएगा। तो आज हम आपको ऋषि पंचमी से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

rishi panchami vrat 2022 date muhurat puja vidhi know significance guru panchami 

जानिए ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त- 
ब्रहम मुहूर्त- 1 सितंबर को प्रातः काल 4ः29 बजे से 5ः14 बजे तक
रवि योग- 1 सितंबर को प्रातः काल 5ः58 मिनट से 12 बजकर 12 मिनट तक
अभिजित मुहूर्त- 1 सितंबर को 11ः55 से 12ः46 बजे तक
पंचमी तिथि आरंभ- 31 अगस्त 2022 को 3 बजकर 22 मिनट पर
पंचमी तिथि समापन- 1 सितंबर 2022 को 2ः49 बजे तक
ऋषि पंचमी 2022 पूजा मुहूर्त 1 सितंबर 2022 सुबह 11ः 05 मिनट से लेकर 1 बजकर 37 मिनट तक

rishi panchami vrat 2022 date muhurat puja vidhi know significance guru panchami 

जानिए इस दिन का धार्मिक महत्व-
हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार ऋषि पंचमी के दिन महिलाएं सप्त ऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त करने और सुख शांति व समृद्धि के लिए पूजा आराधना और उपवास रखती है मान्यता है कि ऋषि पंचमी का व्रत करने से अगर किसी स़्त्री से रजस्वला, महामारी के दौरान अगर कोई गलती हो जाती है तो इस व्रत को करने से उस भूल के दोष को समाप्त किया जा सकता है और ईश्वर की कृपा प्राप्त की जा सकती है। 

ऋषि पंचमी पर करें इन मंत्रों का जाप-

ष्कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोथ गौतमः।

जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयः स्मृताः॥

दहन्तु पापं सर्व गृह्नन्त्वर्ध्यं नमो नमःष्॥

rishi panchami vrat 2022 date muhurat puja vidhi know significance guru panchami 

Share this story