Samachar Nama
×

कब मनाई जाएगी नाग पंचमी, जानिए तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

nag panchami 2022 date time shubh muhurat and puja vidhi 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही इस साल सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है सावन माह को श्रावण मास भी कहा जाता है पंचांग के अनुसार सावन के महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है पौराणिक काल से ही सांपों को देवताओं की तरह पूजा जाता है

nag panchami 2022 date time shubh muhurat and puja vidhi 

ऐसी मान्यता है कि नाग की पूजा करने से सांपों के डसने का भय समाप्त हो जाता है भगवान शिव के गले में भी नाग देवता लिपटे रहते हैं धार्मिक मान्यता कै अनुसार नाग पंचमी के दिन नाग देवता की आराधना करने से भक्तों को उनका आशीर्वद प्राप्त होता है और कई अन्य प्रकार के सभी शुभ फल प्राप्त होते हैं तो आज हम आपको नाग पंचमी की तिथि, पूजा विधि और महत्व के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।  

nag panchami 2022 date time shubh muhurat and puja vidhi 

नाग पंचमी की तिथि 
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 2 अगस्त 2022 के दिन पड़ रही है ऐसे में इस बार नाग पंचमी 2 अगस्त को मनाई जाएगी। 

नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त—
नाग पंचमी 2022 तिथि की शुरुआत— 02 अगस्त सुबह 5 बजकर 13 मिनट से
नाग पंचमी 2022 तिथि समाप्ति— 03 अगस्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट पर
नाग पंचमी 2022 पूजा का शुभ मुहूर्त— 02 अगस्त सुबह 5 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर सुबह 8 बजकर 25 मिनट तक

nag panchami 2022 date time shubh muhurat and puja vidhi 

नाग पंचमी पूजन की विधि—
नाग पंचमी वाले दिन अनन्त, वासुकी, पद्म, महापद्म,तक्षक, कुलीर, कर्कट, शंख, कालिया और पिंगल नामक देव नागों की पूजा की जाती है ऐसे में इस दिन घर के दरवाजे पर सांप की आठ आकृति बनाएं। फिर हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें मिष्ठान का भोग लगाकर नाग देवता की कथा पढ़ें। पूजा करने के बाद कच्चा दूध में घी,चीनी मिलाकर उसे लकड़ी पर रखें गए सांप को अर्पित करें। मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन के संकटों का नाश होता है मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है ये भी कहा जाता है कि अगर इस दिन किसी व्यक्ति को नागों के दर्शन होते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जाता है इस दिन सांपों को दूध से स्नान और दूध पिलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। 

nag panchami 2022 date time shubh muhurat and puja vidhi 

Share this story