Samachar Nama
×

कब मनाई जाएगी हरतालिका तीज, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और व्रत के नियम

Hartalika teej vrat 2022 date in july vrat puja and niyam 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना गया है वही श्रावण मास आरंभ होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए है धार्मिक तौर पर इस महीने का खास महत्व होता है वही इससे पहले देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। इन चार महीनों में कई व्रत त्योहार आते हैं चातुर्मास की शुरुआत में श्रावण मास के दौरान भक्त सोवार व्रत करते हैं इसके अलावा सावन शिवरात्रि भी मनाई जाती है

Hartalika teej vrat 2022 date in july vrat puja and niyam 

वही श्रावण मास के बाद भाद्रपद मास शुरू हो जाता है इसमें एक बेहद अहम व्रत किया जाता है जिसे हरतालिका तीज के नाम से जानते हैं हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है शादीशुदा महिलाएं हरतालिका तीज व्रत करती है इस साल यह व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा। हरतालिका तीज  के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए कठिन निर्जला व्रत रखती है वही अच्छा वर पाने के लिए कुंवारी कन्याएं भी यह व्रत रखती है तो आज हम आपको इस व्रत के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानतेहैं। 

Hartalika teej vrat 2022 date in july vrat puja and niyam 

हरतालिका तीज का व्रत रख रही महिलाओं लड़कियों को इस व्रत में विधि विधान से शिव और देवी मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए इसके लिए शिव पार्वती की मिट्टी से मूर्ति बनाई जाती है व्रत के दिन सुबह साफ सफाई करके स्नान करके व्रत का संकल्प किया जाता है फिर प्रदोष काल में शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है उन्हें तिलक लगाया जाता है श्रृंगार की सामग्री अर्पित की जाती है फल मिठाइयों का भोग लगाएं। धूप दीपक दिखाएं। हरतालिका तीज व्रत की कथा इस दिन जरूर पढ़नी और सुननी चाहिए। 

Hartalika teej vrat 2022 date in july vrat puja and niyam 

हरतालिका तीज पूजा का मुहूर्त—
आपको बता दें कि इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त को मनाई जाएगी। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अगस्त 2022 को दोपहर 3:20 बजे से 30 अगस्त की दोपहर 3:33 बजे तक रहेगी। वहीं पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को सुबह 6:05 बजे से 8: 38 बजे तक रहेगा। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करें नए वस्त्र को धारण करें और अच्छी तरह से सज धज कर मां पार्वती और शिव की पूजा आराधना करें। इस व्रत को कुछ साल करके छोड़ा नहीं जाता है इसलिए यह व्रत सोच विचार कर ही रखना चाहिए अगर सूतक आदि के कारण पूजा न कर पाएं तो भी व्रत करें और दूर बैठकर कथा जरूर सुनें। 

Hartalika teej vrat 2022 date in july vrat puja and niyam 

Share this story