Samachar Nama
×

कब रखा जाएगा बहुला चतुर्थी व्रत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि

Bahula chaturthi vrat 2022 tithi muhurat and importance of bhadrapad Krishna chauth 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही पंचांग के मुताबिक भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बहुला चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है इसे बहुला चैथ के नाम से भी जाना जाता है इस बार बहुला चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी का व्रत पूजन भी किया जाएगा। इस साल बहुला चतुर्थी का व्रत 15 अगस्त दिन सोमवार को रखा जाएगा।

Bahula chaturthi vrat 2022 tithi muhurat and importance of bhadrapad Krishna chauth 

बहुला चतुर्थी का व्रत भगवान श्री कृष्ण को समर्पित होता है इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और गाय की पूजा आराधना की जाती है ऐसा कहा जाता है कि इस दिन अगर विधिवत तरीके से भगवान की पूजा और उपवास किया जाए तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं तो आज हम आपको बहुला चतुर्थी से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Bahula chaturthi vrat 2022 tithi muhurat and importance of bhadrapad Krishna chauth 

इस दिन व्रत रखते हुए भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है ऐसा करने से निः संतान दम्पत्ति को संतान सुख की प्रापित होती है वही जो स्त्री संतान वाली हैं वे अपनी संतान की मंगल कामना के लिए यह व्रत पूजन करती है बहुला चतुर्थी के दिन ही संकष्टी चतुर्थी का भी व्रत किया जाएगा। संकष्टी चतुर्थी व्रत में भगवान श्री गणेश की पूजा आराधना होती है ऐसे में बहुला चतुर्थी के दिन श्री कृष्ण के साथ प्रथम पूजनीय श्री गणेश की पूजा आराधना करने से व्रत पूजन का पुण्य कई गुना मिलता है। जीवन में आने वाले कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है। 

Bahula chaturthi vrat 2022 tithi muhurat and importance of bhadrapad Krishna chauth 

जानिए बहुला चतुर्थी व्रत और तिथि-
भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी का आरंभ- 14 अगस्त दिन रविवार को 10ः35 बजे रात
भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी का समापन- 15 अगस्त सोमवार को 09ः01 बजे रात
बहुला चतुर्थी व्रत- उदयातिथि के आधार पर बहुला चतुर्थी व्रत 15 अगस्त को किया जाएगा। 

बहुला चतुर्थी पूजन मुहूर्त- 
पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11ः 59 से दोपहर 12ः 52 बजे तक है 
बहुला चतुर्थी का व्रत वाले दिन राहुकाल प्रातः 07ः 29 से 09ः08 तक है वही मान्यताओं के मुताबिक राहुकाल में पूजा पाठ करना अच्छा नहीं माना जाता है इस समय पूजा वर्जित मानी जाती है इसलिए राहुकाल के बाद या फिर उससे पहले बहुला चतुर्थी व्रत और पूजन करना अच्छा होता है ऐसा करने से व्रत पूजन का पुण्य फल भक्तों को मिलता है और ईश्वर की कृपा से सभी कामनाएं पूर्ण हो जाती है। 

Bahula chaturthi vrat 2022 tithi muhurat and importance of bhadrapad Krishna chauth 

Share this story