Samachar Nama
×

कब से आरंभ हो रही दुर्गा पूजा, जानिए तिथि और महत्व

Durga puja 2022 durga puja date time and importance

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क:हिंदू धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं अभी देशभर में नवरात्रि की धूम मची है इस पर्व को लोग बड़ी उत्साह के साथ मानते हैं नवरात्रि को देवी साधना का महापर्व माना जाता है लेकिन पश्चिम बंगाली में दुर्गा पूजन की रोनक कुछ अलग ही देखने को मिलती है नवरात्रि का पावन पर्व खासकर बंगाली समुदाय के लोगों के लिए अधिक महत्व रखता है

Durga puja 2022 durga puja date time and importance 

नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा के नौ रूपों की साधना का त्योहार माना जाता है मगर बंगाली लोगों के लिए दुर्गा पूजन पांच दिनों का होता है इस दौरान भक्त देवी मां को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि बंगाली लोगों द्वारा मनाया जाने वाला दुर्गा पूजन कब से आरंभ हो रहा है और इसका महत्व क्या है तो आइए जानते हैं। 

Durga puja 2022 durga puja date time and importance 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध पक्ष के समापन के बाद ही महालया से नवरात्रि का शुभारंभ हो जाता है भक्त इन दिनों में माता रानी के लिए व्रत पूजन करते हैं वहीं बंगालियों की दुर्गा पूजा नवरात्रि की षष्ठी तिथि से शुरू होती है और इसका समापन विजयादशमी तिथि यानी की दशहरा वाले दिन हो जाती है इस साल दुर्गा पूजन का शुभारंभ 1 अक्टूबर दिन शनिवार यानी कल से हो रहा है और इसका समापन 5 अक्टूबर को होगा।

Durga puja 2022 durga puja date time and importance 

ऐसे में भक्त इन पांच दिनों तक माता की विधिवत पूजा करते हैं बंगालियों के लिए यह तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है मान्यता है कि प्रतिपदा तिथि से पंचमी ​तिथि तक बंगाली समुदाय के लोग दुर्गा पूजन के लिए तैयारियां करते है देवी मां की प्रतिमा को स्थापित कर उसे सजाते है और छठवें दिन यानी नवरात्रि के षष्ठी तिथि से शक्ति की साधना और उपासना होती है मान्यता है कि पूरी निष्ठा और विश्वास से जो भक्त माता की सेवा करता है उसकी सभी इच्छाएं देवी मां पूर्ण करती है और परेशानियों को भी दूर कर देती है। 
Durga puja 2022 durga puja date time and importance 

Share this story