Samachar Nama
×

आज है ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानिए क्यों कहते हैं इसे बुढ़वा मंगल

bada mangal 2022 date in jyehtha maas know why it call budhwa managal 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ के महीने को महत्वपूर्ण बताया गया है कहा जाता है कि यह माह ब्रह्मा जी को हर मासों में अत्यधिक प्रिय है आज ज्येष्ठ मास का पहला मंगलवार है वैसे तो मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा होती है शुभ लाभ की प्राप्ति होती है मगर ज्येष्ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते है इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है

bada mangal 2022 date in jyehtha maas know why it call budhwa managal 

मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले बड़े मंगल पर विधि विधान से हनुमान जी की पूजा आराधना करने से भक्तों को प्रत्येक कष्ट और बाधाओं से मुक्ति प्राप्त होती है तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।   

जानिए बुढ़वा मंगल की तिथि—
आपको बता दें कि आज यानी 17 मई को ज्येष्ठ मास का पहला मंगलवार है इस बार इस मास में पांच मंगलवार पड़ रहे हैं ये पांच मंगलवार है 17 मई को, 24 मई को, 31 मई को, 7 जून को और 14 जून को हैं। 

bada mangal 2022 date in jyehtha maas know why it call budhwa managal 

जानिए बड़ा मंगल को क्यों कहा जाता है बुढ़वा मंगल—
आपको बता दें कि बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के पीछे दो पौराणिक कथा प्रचलित हैं एक कथा के अनुसार महाभारत काल में जब भीम को अपने बल का बड़ा घमंड हो गया था तो हनुमान जी ने बूढ़ें वानर का रूप रखकर भीम के घमंड को मंगलवार के दिन तोड़ा था

bada mangal 2022 date in jyehtha maas know why it call budhwa managal 

वही दूसरी कथा के अनुसार वन में विचरण करते हुए भगवान श्रीराम जी से हनुमान जी का मिलन विप्र पुरोहित के रूप में इसी दिन हुआ था इसलिए ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बुढ़वा मंगल या फिर बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन विधि विधान से पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा आराधना करना बेहद ही लाभकारी माना जाता है इनकी कृपा से भक्तों को जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। 

bada mangal 2022 date in jyehtha maas know why it call budhwa managal 

Share this story