Samachar Nama
×

आज है मासिक शिवरात्रि, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

masik shivratri vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है मार्गशीर्ष मास की मासिक शिवरात्रि आज यानी 22 नवंबर दिन मंगलवार को मनाई जा रही है इस दिन शिव पूजा करना उत्तम माना जाता है मासिक शिवरात्रि के दिन भक्त उपवास रखते हैं और शिव संग मां पार्वती की विधिवत पूजा करते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से भोले बाबा प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं

masik shivratri vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 

शिव पूजा रात्रि में जागरण कर की जाती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से कभी समाप्त न होने वाले पुण्य की प्राप्ति होती है हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जात है मार्गशीर्ष की मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन यानी आज अति शुभ योग का संयोग भी बना है तो आज हम आपको व्रत पूजन की विधि और मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

masik shivratri vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 

मार्गशीर्ष की मासिक शिवरात्रि का मुहूर्त—
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ— 22 नवंबर को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर
कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का समापन— 23 नवंबर को सुबह 6 बजकर 53 मिनट पर

मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि—
आपको बता दें कि इस दिन सुबह स्नान आदि करके व्रत पूजन का संकल्प करें फिर शिव पार्वती की षोडोपचार विधि से पूजा करें भोग लगाएं और दिन भर उपवास करने के बाद मध्यरात्रि में शिव की आराधना करें मासिक शिवरात्रि की पूजा रात्रि के चार प्रहर में करना अधिक फलदायी होता है। भगवान की पूजा में शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें इस दौरान ऊं हीं ईशानाय नम: मंत्र जाप करें भगवान को सभी पूजन सामग्री अर्पित करें

masik shivratri vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 

फिर देवी पार्वती को सोहल श्रृंगार की सभी सामग्री अर्पित करें लाल सिंदूर, लाल चुनरी और लाल रंग की चूड़िया अर्पित करते हुए शिव कथा का पाठ करें फिर धूप दीपक जलाएं और शिव पार्वती को भोग अर्पित करें भगवान की आरती करें और पूजा के अंत में भूल चूक के लिए क्षमा मांगते हुए सभी में प्रसाद का वितरण करें मान्यता है कि इस विधि से पूजा पाठ करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। 

masik shivratri vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 


 

Share this story