Samachar Nama
×

संतान सुख की प्राप्ति के लिए शीतला षष्ठी पर करें व्रत, जानिए तारीख और मुहूर्त

Sheetala shashti vrat 2023 date shubu muhurta and puja vidhi 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार मनाए जाते है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन मां शीतला को समर्पित शीतला षष्ठी व्रत बेहद ही खास माना जाता है पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर शीतला षष्ठी का व्रत किया जाता है इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए उपवास रखती है। 

Sheetala shashti vrat 2023 date shubu muhurta and puja vidhi 

इस पवित्र दिन पर देवी शीतला की विधिवत पूजा का विधान होता है मान्यता है कि इस दिन व्रत पूजा करने से साधक की मनोकामना पूर्ण हो जाती है और मन को शीतलता मिलती है जीवन से सभी तनाव दूर हो जाते है आपको बता दें कि इस दिन शीतला देवी को ठंडा भोजन प्रसाद के रूप में अर्पित किया जाता है और फिर इसे व्रती ग्रहण करते है तो आज हम आपको शीतला षष्ठी व्रत की तारीख और मुहूर्त बता रहे है तो आइए जानते है। 

Sheetala shashti vrat 2023 date shubu muhurta and puja vidhi 

शीतला षष्ठी व्रत की तारीख और मुहूर्त—
 

धार्मिक पंचांग के अनुसार इस साल शीतला षष्ठी का व्रत 27 जनवरी को किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन व्रत उपवास करने से देवी मां प्रसन्न होकर कृपा बरसाती है और व्रती के कुल में समस्त शीतलाजनित दोष दूर हो जाते है। 

पूजा का ब्रह्म मुहूर्त— सुबह 5 बजकर 29 मिनट से सुबह 6 बजकर 22 मिनट तक

Sheetala shashti vrat 2023 date shubu muhurta and puja vidhi 

पूजन की विधि—
आपको बता दें कि इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर ठंडे पानी से स्नान करके व्रत पूजन का संकल्प करें फिर सुबह देवी शीतला की मंदिर में पूजा करें देवी मां की मूर्ति पर जल अर्पित करें मंत्र जाप करें 'श्रीं शीतलायै नमः, इहागच्छ इह तिष्ठ'। माता को मौली, चंदन, अक्षत, वस्त्र, पुष्प आदि अर्पित करें शीतलाष्टक स्तोत्र का संपूर्ण पाठ करें फिर मां शीतला की कथा सुनें और देवी मां को एक दिन पहले रात्रि में पूजा के लिए बनाए गए ठंडे भोग का नेवैद्य अर्पित करें मान्यता है कि इस विधि से पूजा पाठ करने से देवी मां की कृपा प्राप्त होती है। 

Sheetala shashti vrat 2023 date shubu muhurta and puja vidhi 

Share this story