Samachar Nama
×

कल रखा जाएगा हल षष्ठी व्रत, जानिए पूजन की विधि और महत्व

hal shashthi vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही हल षष्ठी का व्रत महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है पंचांग के अनुसार यह व्रत भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है हल षष्ठी को हलछठ, ललही छठ के नाम से जाना जाता है यह व्रत संतान की लंबी उम्र और सुख सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है

hal shashthi vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था इस दिन महिलाएं बलराम जी की विधि विधान से व्रत पूजन करती है आपको बता दें कि संतान सुखों में वृद्धि और कष्टों को दूर करने वाला हलषष्ठी व्रत कल यानी 17 अगस्त दिन बुधवार को देशभर में मनाया जाएगा। तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा हलषष्ठी व्रत की पूजा विधि और नियम के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

hal shashthi vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 

जानिए शुभ मुहूर्त-
आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली षष्ठी तिथि 16 अगस्त को रात्रि 8 बजकर 17 मिनट पर आरंभ होगी वही 17 अगस्त की रात्रि 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि में ही व्रत त्योहार को मनाएं जाने की परंपरा है इसलिए हलषष्ठी का व्रत 17 अगस्त को रखा जाएगा। 

hal shashthi vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 

जानिए हलषष्ठी व्रत की पूजन विधि-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हल षष्ठी के दिन महिलाएं सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर व्रत पूजन का संकल्प करें। फिर पवित्र मिटटी की मदद से एक बेदी बनाकर उसमें पलाश, गूलर आदि की टहनियों और कुश को मजबूती से लगा दें। इसके बाद विधिवत पूजा करते हुए बगैर जुते हुए खाद्य पदार्थ को अर्पित करें। इस व्रत में आप महुआ, फसही का चालव और भैंस का दूध और उससे बनी चीजों का का इस्तेमाल कर सकती है और व्रती महिलाएं इन्हीं को खाकर अपने व्रत का पारण भी करती है। इस पवित्र व्रत को करने से संतान को सुख और लंबी आयु प्राप्त होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां भी दूर हो जाती है। 
 hal shashthi vrat 2022 shubh muhurat puja vidhi and significance 

Share this story