Samachar Nama
×

मंगला गौरी व्रत में करें पार्वती चालीसा का पाठ, होगी धन-बल की प्राप्ति 

read maa parvati chalisa path on mangala gauri vrat puja 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः धार्मिक तौर पर व्रत पूजा को बेहद ही खास माना जाता है वही आज यानी 9 अगस्त दिन मंगलवार का श्रावण मास का अंतिम मंगलागौरी व्रत किया जा रहा है यह व्रत देवी मां पार्वती यानी माता गौरी की पूजा आराधना को समर्पित होता है इस दिन शादीशुदा महिलाएं देवी मां की विधिवत पूजा करती है और उपवास भी रखते हैं

read maa parvati chalisa path on mangala gauri vrat puja 

ऐसा माना जाता है कि आज के दिन पूजा पाठ के साथ साथ अगर पार्वती चालीसा का पाठ किया जाए तो सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है देवी मां की कृपा से सिद्धि बुद्धिए धन बल और ज्ञान विवेक की प्राप्ति होती है मां गौरी के प्रभाव से मनुष्य धनवान हो जाता है देवी मां की कृपा भक्तों को सारी तकलीफों से दूर रखती है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है पार्वती चालीसा का संपूर्ण पाठ। 

read maa parvati chalisa path on mangala gauri vrat puja 

मां पार्वती चालीसा-
  
॥ दोहा ॥

जय गिरी तनये डग्यगे शम्भू प्रिये गुणखानी
गणपति जननी पार्वती अम्बे ! शक्ति ! भवामिनी

ब्रह्मा भेद न तुम्हरे पावे ए पांच बदन नित तुमको ध्यावे
शशतमुखकाही न सकतयाष तेरो ए सहसबदन श्रम करात घनेरो ।
तेरो पार न पाबत माताए स्थित रक्षा ले हिट सजाता
आधार प्रबाल सद्रसिह अरुणारेय ए अति कमनीय नयन कजरारे ।
ललित लालट विलेपित केशर कुमकुम अक्षतशोभामनोहर
कनक बसन कञ्चुकि सजायेए कटी मेखला दिव्या लहराए ।
कंठ मदार हार की शोभा ए जाहि देखि सहजहि मन लोभ
बालार्जुन अनंत चाभी धारी ए आभूषण की शोभा प्यारी ।
नाना रत्न जड़ित सिंहासन ए टॉपर राजित हरी चारुराणां
इन्द्रादिक परिवार पूजित ए जग मृग नाग यज्ञा राव कूजित।
श्री पार्वती चालीसा गिरकल्सिाएनिवासिनी जय जय ए
कोटिकप्रभा विकासिनी जय जय ।।6।।

read maa parvati chalisa path on mangala gauri vrat puja 
त्रिभुवन सकल ए कुटुंब तिहारी ए अनु .अनु महमतुम्हारी उजियारी
कांत हलाहल को चबिचायी ए नीलकंठ की पदवी पायी ।
देव मगनके हितुसकिन्हो ए विश्लेआपु तिन्ही अमिडिन्हो
ताकि ए तुम पत्नी छविधारिणी ए दुरित विदारिणीमंगलकारिणी ।
देखि परम सौंदर्य तिहारो ए त्रिभुवन चकित बनावन हारो
भय भीता सो माता गंगा ए लज्जा मई है सलिल तरंगा ।
सौत सामान शम्भू पहायी ए विष्णुपदाब्जाचोड़ी सो धैयी
टेहिकोलकमल बदनमुर्झायो ए लखीसत्वाशिवशिष चड्यू ।
नित्यानंदकरीवरदायिनी ए अभयभक्तकरणित अंपायिनी।
अखिलपाप त्र्यतपनिकन्दनी ए माही श्वरी ए हिमालयनन्दिनी।
काशी पूरी सदा मन भाई सिद्ध पीठ तेहि आपु बनायीं।
भगवती प्रतिदिन भिक्षा दातृ एकृपा प्रमोद सनेह विधात्री ।
रिपुक्षय कारिणी जय जय अम्बे ए वाचा सिद्ध करी अबलाम्बे
गौरी उमा शंकरी काली ए अन्नपूर्णा जग प्रति पाली ।
सब जान ए की ईश्वरी भगवती ए पति प्राणा परमेश्वरी सटी
तुमने कठिन तपस्या किणी ए नारद सो जब शिक्षा लीनी।
अन्ना न नीर न वायु अहारा ए अस्थिमात्रतरण भयुतुमहरा
पत्र दास को खाद्या भाऊ ए उमा नाम तब तुमने पायौ ।
तब्निलोकी ऋषि साथ लगे दिग्गवान डिगी न हारे।
तब तब जय ए जय एउच्चारेउ एसप्तऋषि ए निज गेषसिद्धारेउ ।
सुर विधि विष्णु पास तब आये ए वार देने के वचन सुननए।
मांगे उबाए औरए पतिए तिनसोए चाहत्ताज्गा ए त्रिभुवनए निधिए जिन्सों ।
एवमस्तु कही रे दोउ गए ए सफाई मनोरथ तुमने लए
करी विवाह शिव सो हे भामा एपुनः कहाई है बामा।
जो पढ़िए जान यह चालीसा ए धन जनसुख दीहये तेहि ईसा।

।।दोहा।।

कूट चन्द्रिका सुभग शिर जयति सुच खानी
पार्वती निज भक्त हिट रहाउ सदा वरदानी।

read maa parvati chalisa path on mangala gauri vrat puja 

Share this story