Samachar Nama
×

गंगा दशहरा पर करें ये काम, नहीं रहेगी जीवन में कोई कमी

ganga dussehra 2022 do daan of these things maa ganga will fulfill your all wishes

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही गंगा शहरा का पर्व बेहद ही अहम होता है यह ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाते हैं इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी। गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की विशेष पूजा आरती की जाती है

ganga dussehra 2022 do daan of these things maa ganga will fulfill your all wishes

गंगा नदी में स्नान करते हैं और अगर ऐसा संभव न हो तो गंगाजल मिले पानी से स्नान करते हैं ऐसा करने से पाप नष्ट हो जाते हैं आज यानी कि 9 जून 2022 गुरुवार को गंगा दशहरा है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि इस दिन कौन से काम करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है तो आइए जानते हैं। 

ganga dussehra 2022 do daan of these things maa ganga will fulfill your all wishes

शास्त्रों में कहा गया है कि गंगा स्नान करने से व्यक्ति के दस तरह के पाप धुल जाते हैं इसलिए खास अवसर पर गंगा स्नान जरूर करना चाहिए वहीं गंगा दशहरा का दिन तो इस मामले में सबसे उत्तम है साल 2022 का गंगा दशहरा इसलिए भी अधिक खास है क्योंकि इस दिन चार महायोग बन रहे हैं आज ग्रह नक्षत्रों की स्थिति बेहद खास है आज महालक्ष्मी योग, गजकेसरी योग, बुधादित्य योग और रवि योग बन रहा हैं। 
ganga dussehra 2022 do daan of these things maa ganga will fulfill your all wishes 
गंगा दशहरा पर स्नान दान का मुहूर्त—
9 जून 2022 गंगा दशहरा पर गंगा स्नान और दान करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7: 07 बजे से शुरू होगा जो अगले दिन की सुबह 8: 23 बजे तक रहेगा। 

ganga dussehra 2022 do daan of these things maa ganga will fulfill your all wishes

हर किसी के जीवन में किसी न किसी जीवन की कमी रहती है यूं कह सकते हैं ​कि मानव मन में किसी न किसी चीज को पाने की लालसा बनी रहती है गंगा दशहरे का दिन इन मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है अगर गंगा दशहरा पर जल, अन्न, फल, वस्त्र,पूजन, श्रृंगार सामग्री, घी, नमक, शक्कर का दान किया जाए तो सारी मनोकामनाएं पूरी होती है इस दिन गरीबों को दान देना चाहिए। 
ganga dussehra 2022 do daan of these things maa ganga will fulfill your all wishes  

Share this story