Samachar Nama
×

आज गणेश जयंती पर करें ये उपाय, जीवन की हर बाधा हो जाएगी दूर

​​​​​​​

ganesh jayanti  upay 2023 do these upay on ganesh jayanti

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 25 जनवरी दिन बुधवार को गणेश जयंती का पर्व मनाया जा रहा है पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा का विधान होता है गणेश जयंती को माघी गणेशोत्सव, माघ विनायक चतुथी्र, वरद चतुर्थी और वरद तिल कुंद चतुर्थी के नाम से जाना जाता है ये दिन श्री गणेश की पूजा के लिए श्रेष्ठ होता है। 

ganesh jayanti  upay 2023 do these upay on ganesh jayanti

इस दिन उपवास रखकर भगवान की पूजा की जाती है, मान्यता है कि प्रथम पूजनीय श्री गणेश का केवल ध्यान मात्र से जातक के जीवन की सभी परेशानियां और कष्ट दूर हो जाते है और सुखों में वृद्धि होती है यही कारण है कि मांगलिक कार्य आरंभ करने से पहले भगवान की पूजा की जाती है आज गणेश जयंती के शुभ दिन पर पूजा पाठ और उपवास के साथ साथ कुछ उपाय भी करना लाभकारी होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख में आसान उपाय बता रहे है तो आइए जानते है। ganesh jayanti  upay 2023 do these upay on ganesh jayanti

गणेश जयंती पर करें ये सरल उपाय—
आज यानी गणेश जयंती के शुभ दिन पर भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के तिलए गणेश चालीसा और गणपति स्तोत्र का पाठ करना उत्तम होता है मान्यता है कि आज घर के पास के किसी भी मंदिर में जाकर श्री गणेश को गुड़ का भोग लगाएं और साथ ही लक्ष्मी जी का भी ध्यान करें मान्यता है कि ऐसा करने से श्री गणेश और देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

ganesh jayanti  upay 2023 do these upay on ganesh jayanti

मान्यता है कि आज गणपति की विशेष पूजा में उन्हें 21 दूर्वा अर्पित करें ऐसा करने से भगवान जल्दी प्रसन्न हो जाते है और घर धन धान्य की कमी नहीं रहती है। वही आज के दिन गाय को हरी घास खिलाना भी उत्तम माना जाता है इससे आर्थिक उन्नति की प्राप्ति होती है और हर समस्या से छुटकारा भी मिल जाता है। 

ganesh jayanti  upay 2023 do these upay on ganesh jayanti  
 

Share this story