Samachar Nama
×

जैन समाज का दसलक्षण पर्व आरंभ, जानिए इससे जुड़े नियम

daslakshan parv 2022 started from today paryushan parv start end date and significance 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः आज यानी 31 अगस्त दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी के अलावा दिगंबर जैन समुदाय का विशेष पर्व दस दिवसीय दसलक्षण यानी पर्युषण पर्व का आरंभ हो चुका है मान्यताओं के अनुसार यह पर्व वैसे तो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से आरंभ होता है लेकिन दस दिनों के दौरान एक तिथि के क्षय होने से यह पर्व एक दिन पहले यानी कि चतुर्थी तिथि से ही आरंभ हो चुका है

daslakshan parv 2022 started from today paryushan parv start end date and significance 

इस पर्व के एक दिन पहले आरंभ होने की वजह यह है कि दसलक्षण पर्व नौ दिन का नहीं हो सकता है लेकिन तिथि बढ़ने की वजह से इस पर्व को 11 दिनों का किया जा सकता है आपको बता दें कि यह दसलक्षण का त्योहार अनंत चतुर्दशी तिथि तक मनाया जाता है आपको बता दें कि इस पर्व में जैन समुदाय के लोग उपवास रखकर भगवान की विधिवत पूजा करते हैं तो आज हम आपको इस पर्व से जुड़े नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।  

daslakshan parv 2022 started from today paryushan parv start end date and significance 

जानिए पर्व से जुड़े नियम-
आपको बता दें कि भगवान महावीर के अनुयायी दिगंबर जैन समाज के लोग कठोर व्रत करके अधिक से अधिक समय तक 24 तीर्थंकारों और भगवान की पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान कुछ भक्त केवल पानी या दूध लेकर दस दिन तक व्रत रखते हैं। तो कुछ लोग एक समय भोजन करके दसलक्षण पर्व के व्रत उपवास करते हैं बता दें कि दसलक्षण पर्व के दौरान शुद्ध और सात्विक भोजन ही करना चाहिए इस व्रत में जमीन के अंदर पैदा होने वाली चीजों और बाहर के खाद्य पदार्थं भोजन में नहीं किया जाता है ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है

daslakshan parv 2022 started from today paryushan parv start end date and significance 

वही जो लोग यह व्रत रखते है वे पूरा समय भगवान का ध्यान पूजन में ही लगा देते हैं। जैन धर्म के इस पर्व को पर्युषण या दसलक्षण पर्व के नाम से जाना जाता है यह त्योहार आत्मा की शुद्धि के लिए किया जाता है जिससे लोगों को जन्म मरण के चक्र से मुक्ति प्राप्त हो सके। इसलिए इन दस दिनों में उपवास करने के साथ साथ दस नियमों का पालन भी करना होता है इन नियमों का पालन करके मनुष्य सभी तरह के विकारों से मुक्ति होकर मोक्ष की राह पर चलता है और जीवन में ईश्वर के करीब हो जाता है। 

daslakshan parv 2022 started from today paryushan parv start end date and significance 

Share this story