Samachar Nama
×

आखिर क्यों देवी सरस्वती ने अपने ही पति को दे डाला श्राप

why devi saraswati curse lord brahma

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पर्व आने में आप कुछ ही दिन बचे हुए है इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी दिन गुरुवार को देशभर में मनाया जाएगा इसी दिन देवी सरस्वती का अवतरण माना जाता है माता सरस्वती को ज्ञान, वि​द्या और वाणी की देवी कहा जाता है। 

why devi saraswati curse lord brahma

मान्यता है कि माता की कृपा जिस पर हो जाती है उसके जीवन में सुख आनंद की कमी नहीं रहती है एक कथा के अनुसार देवी सरस्वती ने अपने ही पति ब्रह्मा को श्राप दिया था जिसका उल्लेख सरस्वती पुराण में मिलता है तो आज हम आपको इससे से जुड़ी कथा बता रहे है तो आइए जानते है। 

why devi saraswati curse lord brahma

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव, श्री हरि की पूजा तो सभी करते है लेकिन ब्रह्मा की पूजा नहीं की जाती है जब​कि इस सृष्टि का निर्माण ब्रह्मा द्वारा ही हुआ है भगवान ब्रह्मा की पूजा न करने के पीछे देवी सरस्वती का श्राप मुख्य कारण माना जाता है। पुराणों और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि के निर्माण के बाद देवी सरस्वती को बनाया। देवी सरस्वती को बनाने के बाद ब्रह्मा जी उनकी खूबसूरती पर मोहित हो गए।

why devi saraswati curse lord brahma

सरस्वती जी ने ब्रह्मा से बचने के लिए अपना रूप बदल लिया लेकिन ब्रह्मा ने हार नहीं मानी। विवश होकर उन्हें अपने पिता के साथ विवाह करना पड़ा। माना जाता है कि अंत में देवी सरस्वती ने क्रोध में आकर ब्रह्मा जी को श्राप दिया कि दुनिया का निर्माण करने के बाद भी उनकी पूजा नहीं की जाएगी क्योंकि वे पूजा के योग्य नहीं है इस कारण भी ब्रह्मा जी की पूजा नहीं की जाती है ऐसा कहा जाता है कि ब्रह्मा जी और देवी सरस्वती सौ वर्षों तक एक जंगल में पति पत्नी की तरह रहे। यही एक कारण है जो देवी सरस्वती ने अपने पति को श्राप दिया था। 
 
why devi saraswati curse lord brahma
 

Share this story