IPL 2021 से पहले होगा मेगा ऑक्शन?BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये अपडेट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 अपने अंतिम दौरे में चल रहा है , टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को होगा। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही आईपीएल के अगले सीजन की तैयारी में फ्रेंचाइजी जुट जाएंगी।
IPL 2020, SRH vs MI: मुंबई और हैदराबाद की प्लेइंग XI देखें, रोहित शर्मा की हुई वापसी
आईपीएल के 13 वें सीजन में कई टीमें अपने खिलाड़ियों की फॉर्म से जूझी हैं और इसलिए वह अगले सीजन से पहले टीमें बदलाव जरूर करना चाहेंगी। वैसे हाल ही में पिछले दिनों यह ख़बरें रही थीं कि आईपीएल 2021 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को स्थगित किया जा सकता है।
IPL 2020 के सफल आयोजन से BCCI का विश्व क्रिकेट में बढ़ेगा कद
हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है ।पर बीसीसीआई ने अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अगले सीजन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।सौरव गांगुली ने मेगा ऑक्शन को लेकर रुख साफ करते हुए कहा कि बोर्ड ने अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है कि आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन होगा या मेगा ।
IPL 2020: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद का मैच, डेविड वॉर्नर की टीम पर मंडराया बड़ा खतरा

गांगुली ने इस बारे में बात करते हुए कहा, हमने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है। इस सीजन को समाप्त होने दें फिर हम फैसला करेंगे। गौरतलब है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन साल 2018 में हुआ था, पिछले साल मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था,जिसमें 73 स्पॉट पर 332 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए आठ टीमों ने बोली लगाई थी।गांगुली ने साथ ही यह भी कहा कि, देश में अगर कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार होता है और वैक्सीन आ जाती है तो भारतीय बोर्ड अगले सीजन में की मेजबानी भारत में ही करना चाहेगी। गांगुली ने यह भी कहा कि अगले सीजन के आयोजन के लिए पहली प्राथमिकता भारत होगा, जबकि बैक अप्शन यूएई होगा।


