T20I Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंने से पहले टीम इंडिया रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंची
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलनी है और उससे पहले आईसीसी की ताजा टी 20 रैंकिंग जारी की गई । ताजा रैंकिंग में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। वहीं पिछले साल भारत से टी 20 सीरीज में मात खाने वाली ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है।इंग्लैंड की टीम 20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है और उसके भारत से सात अंक ज्यादा हैं।
Ind vs Eng: वीवीएस लक्ष्मण का दावा,इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह
बता दें कि टीम इंडिया 12 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत भिड़ंने वाली है । इन मैचों के तहत टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह रैंकिंग में टॉप पर भी पहुंच सकती है।टी 20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो इंग्लैंड के डेविड मलान टॉप पर हैं।
Aakash Chopra ने WTC फाइनल और एशिया कप के लिए चुनी भारत की अलग-अलग टीमें
वहीं कंगारू कप्तान एरोन फिंच दूसरे नंबर पर आ गए हैं। फिंच ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत शानदार प्रदर्शन किया था और इसका उन्हें फायदा मिला है। एरोन फिंच को दो स्थान का फायदा हुआ है।भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को रैंकिंग में एक स्थान नुकसान हुआ
भारतीय स्पिनर Varun Chakravarthy को लगा बड़ा झटका, फिर नहीं कर सकेंगे T20I डेब्यू
और फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए हैं, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन भी दसवें स्थान पर बने हुए हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रद्रशन का फायदा मिला और वह तीसरे स्थान के फायदे के साथ टॉप 10 में पहुंच गए हैं। गेंदबाजों और ऑलराउंडर टॉप 10 रैंकिंग में कोई भी गेंदबाज और बल्लेबाज नहीं है । टी 20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर राशिद खान और ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के मो.नबी हैं।

Aaron Finch climbs to No.2
Martin Guptill breaks into top 10
Gains for batsmen in the latest @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings after the #NZvAUS T20 series
Full list: https://t.co/2ImN92Rkvr pic.twitter.com/k578Z47wzM
— ICC (@ICC) March 10, 2021


Martin Guptill breaks into top 10