Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली भी छूटे पीछे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली । भारत की इस शानदार जीत में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का योगदान रहा , जिन्होंने मैच में नाबाद 80 रनों की पारी खेली और एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
IND W vs SA W:झूलन गोस्वामी का घातक प्रदर्शन, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
इस मैच के दौरान स्मृति मंधाना ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अब से पहले किसी बल्लेबाज नहीं बनाया था। भारत की स्मृति मंधाना अब दुनिया की ऐसी बल्लेबाज बन गई हैं जिन्होंने लगातार 10 मैच में रनों का पीछा करते हुए अर्धशतक जड़ा है । बता दें कि अब तक ना तो कोई महिला और ना ही पुरुष क्रिकेट में ऐसा कारनामा कोई खिलाड़ी कर पाया था।
IND vs ENG, T20I Series Schedule: टेस्ट के बाद अब टी 20 की बारी,जानिए यहां सीरीज का पूरा कार्यक्रम
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी ऐसा कभी नहीं कर पाए। स्मृति मंधाना के इस कारनामे से कई दिग्गज बल्लेबाज अब पीछे छूट गए हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में मंधाना ने 64 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली ।
IND vs ENG: पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए ऐसी हैं दोनों टीमें, युवा खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा
इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। पहले विकेट के लिए मंधाना ने 22 जबकि दूसरे विकेट विकेट के लिए 183 साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पहले खेलते हुए झूलन गोस्वामी की घातक गेंदबाजी की वजह से 157 रन ही बना सकी थी। झूलन ने सबसे ज्यादा चार विकेट भारत के लिए चटकाए। वहीं इसके जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना की पारी और पूनम राऊत की नाबाद 62 रन की पारी के दम पर 28.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

