Samachar Nama
×

Siddhant Chaturvedi: कविता के जरिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने बयां किया कोरोना महामारी का दर्द, अभिनेता भी आ चुके चपेट में

इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। बीते कई दिनों से लगातार चारों तरफ से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। ये कहा जा सकता है कि, पूरा देश कोरोना वायरस महामारी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। कई लोगों की मौत हो रही है और
Siddhant Chaturvedi: कविता के जरिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने बयां किया कोरोना महामारी का दर्द, अभिनेता भी आ चुके चपेट में

इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। बीते कई दिनों से लगातार चारों तरफ से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। ये कहा जा सकता है कि, पूरा देश कोरोना वायरस महामारी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। कई लोगों की मौत हो रही है और दवाओं और इंजेक्शन की किल्लत की खबरें लगातार सामने आ रही है। ऐसे में बॉलीवुड के अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की है।Siddhant Chaturvedi: कविता के जरिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने बयां किया कोरोना महामारी का दर्द, अभिनेता भी आ चुके चपेट में जिसके जरिए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना दर्द बयां किया है। अगर हम बात करें अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की कविता की तो वो इस प्रकार है।

https://www.instagram.com/tv/CN45n2sDP7L/?utm_source=ig_embed

खिड़की पे बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एंबुलेंस की आवाजें, हर सेकंड जैसे कोई अपना आखिरी सांसें ले रहा हो,
दिल थोड़ा सहम तो जाता है, भले वो गुजरता हुआ इंसान अपना भी ना हो।
पिछले साल की तरह इस साल वो हौसला शायद कायम भी ना हो,
क्योंकि जीत के पहले जो हमने जश्न मनाया था, इस बार जश्न मनाने की कोई वजह भी न हो।

सोचता हूं, क्या करें? बैठे-बैठे चलो घर पे अलमारी सजाते हैं,
या फिर कहीं बढ़िया सी जगह छुट्टी मनाते हैं।
इन घटती सांसों से दूर कहीं और हम अपनी सुकून की सांस चुराते हैं,
रोजाना बढ़ते बिस्तर की मांगों से बेफिक्र होके हम अपनी चादर फैलाते हैं।

ऑनलाइन कपड़े मंगाएं, टिकट कटाएं, सूटकेस निकालें पर,
खिड़की पे बैठते ही फिर वही गुजरती एंबुलेंस की आवाजें।
ऐसा लगता है जैसे कोई अपना, दिल थोड़ा सहम तो जाता है,
क्योंकि उस एंबुलेंस का रास्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है।

सोशल मीडिया पर अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी के द्वारा शेयर किया की गई ये कविता में इस कोरोना काल के माहौल का दर्द साफ दिखाई दे रहा है। वहीं अभिनेता की कविता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी के चाहने वालों ने कमेंट करके अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। Siddhant Chaturvedi: कविता के जरिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने बयां किया कोरोना महामारी का दर्द, अभिनेता भी आ चुके चपेट मेंसिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी सिद्धांत चतुर्वेदी की कविता की तारीफ की है। जिसमें दिया मिर्जा, श्यामी खेर, कृति सेनन और फरहान अख्तर जैसे कलाकार शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे।Siddhant Chaturvedi: कविता के जरिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने बयां किया कोरोना महामारी का दर्द, अभिनेता भी आ चुके चपेट में इस बात की जानकारी खुद अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। साथ उन्होंने बताया था कि, वो डॉक्टर की निगरानी में हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन में कर लिया हैं हालांकि अब अभिनेता पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। ऐसे में अभिनेता ने महामारी के दर्द को कविता में तब्दील कर दिया है। जिसमें अभिनेता ने अपनी भावनाएं लोगों के सामने व्यक्त की है।Siddhant Chaturvedi: कविता के जरिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने बयां किया कोरोना महामारी का दर्द, अभिनेता भी आ चुके चपेट में

Hansal Mehta: कोरोना के चपेट में आए हंसल मेहता के बेटे, लोगों से लगाई मदद की गुहार

Kishore Nandlaskar Dies: गोविंदा की फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में सन्नाटा का रोल निभाने वाले अभिनेता का कोरोना से हुआ निधन

Siddhant Chaturvedi: कविता के जरिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने बयां किया कोरोना महामारी का दर्द, अभिनेता भी आ चुके चपेट में

Share this story