SA VS PAK: पहला वनडे जीता पाकिस्तान, मैच के आखिरी दो ओवर्स में हुआ सुपरड्रामा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार को खेला गया।मुकाबले में पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।मुकाबले में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 273 रन बनाए।
Tamim Iqbal क्रिकेट के एक प्रारूप से लेंगे संन्यास, ऐसा करने के पीछे खुद बताई वजह

वन डेर डुसेन ने नाबाद 123 और डेविड मिलर ने 50 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हारिस राऊफ ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद हसनैन और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिया। दूसरी ओर जीत का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में सात विकेट खोते हुए 274 रन बनाकर जीत हासिल की।
PAK vs SA: हवा में उड़कर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लपका लाजवाब कैच, देखें VIDEO
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 103 रनों की पारी खेली, तो वहीं इमाम उल हक ने 70 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 40 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिच नॉर्त्जे ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। वहीं एंडिलो फेकलुक्वायो ने दो विकेट और वहीं एक विकेट कगिसो रबाडा को मिला। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए इस मैच के तहत आखिरी दो ओवर्स में सुपरड्रामा भी देखने को मिला।
IPL 2021 Team Profile: नए अवतार में होगी केएल राहुल की पंजाब किंग्स, क्या जीत पाएगी खिताब

आखिरी दो ओवर्स में हुआ सुपरड्रामा
बता दें कि आखिरी समय में एंगीडी की चौथी गेंद पर शादाब ने कैच उठाया था लेकिन डुसेन ने नहीं पकड़ा और जीवनदान दिया। अगली गेंद पर एंगीडी ने शादाब को बोल्ड मारा लेकिन गेंद को कमर के ऊपर होने की वजह से नो बॉल दिया गया । आखिरी गेंद विकेटकीपर के पास से निकल गई और कैच नहीं हुआ । यही नहीं पाकिस्तान ने इस ओवर में 11 रन लिए। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर के तहत एंडिलो फेकलुक्वायो ने पहली गेंद पर शादाब का विकेट लिया और अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। पांचवी गेंद पर फहीम अशरफ ने दो रन और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।


