On This Day : जब 28 साल बाद भारत बना चैंपियन, धोनी ने छक्का जड़कर दिलाया ऐतिहासिक खिताब
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आज का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे ऐतिहासिक दिन है क्योंकि टीम इंडिया ने 28 साल बाद विश्व कप खिताब जीता था। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 10 साल पहले 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था।
Breaking: आईपीएल 2021 के आगाज से पहले KKR का खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव
भारत ने खिताबी मैच में श्रीलंका को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। बता दें कि भारत ने पहली बार विश्व कप कपिल देव की अगुवाई में 1983 में जीता था और इसके बाद भारतीय टीम को धोनी ने चैंपियन बनाया था। फाइनल मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने भारत के सामने 275 का लक्ष्य रखा था।
IPL 2021 से बाहर होने के बाद क्या Shreyas Iyer को मिलेगी पूरी सैलरी
इसके जवाब में टीम इंडिया ने शुरुआत में ही सचिन और सहवाग के जल्द विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका के गेंदबाज कहर बरपा रहे थे । ऐसे में मुश्किल वक्त में गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वह शतक से चूक गए थे। वहीं गंभीर के साथ साझेदारी करते हुए विराट कोहली ने 35 रन बनाए थे।
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने आखिरी टी 20 में बांग्लादेश को 65 रनों से मात देकर किया क्लीन स्वीप
अंत में धोनी और युवराज सिंह टीम को जिताकर नाबाद लौटे थे। धोनी ने 79 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 91 रन बनाए थे और टीम इंडिया को छक्का लगाकर चैंपियन बनाया था। बता दें कि मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फैसला लिया था । श्रीलंका ने महेला जयवर्धने के शतक और कुमार संगकारा की 48 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में ही चार विकेट खोकर 277 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। 

