Samachar Nama
×

Lara Dutta: इस अभिनेता के कहने पर लारा दत्ता ने फिल्म बेल बॉटम में किया काम

लारा दत्ता बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन अचानक लारा दत्ता फिल्मी दुनिया से दूर हो गए थी। लेकिन पिछले साल लारा दत्ता ने ओटीटी प्लेटफार्म पर अपने करियर की शुरूआत की। लारा दत्ता को आपने पिछले साल डिजिटल शो हंड्रेड
Lara Dutta: इस अभिनेता के कहने पर लारा दत्ता ने फिल्म बेल बॉटम में किया काम

लारा दत्ता बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन अचानक लारा दत्ता फिल्मी दुनिया से दूर हो गए थी। लेकिन पिछले साल लारा दत्ता ने ओटीटी प्लेटफार्म पर अपने करियर की शुरूआत की। लारा दत्ता को आपने पिछले साल डिजिटल शो हंड्रेड में देखा था जिसमे उनके दमदार अभिनय की लोगों ने जमकर तारीफ की थी। इसके बाद अब लारा दत्ता जल्द ही फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाली है। जिसकी शूटिंग कुछ समय पहले ही अभिनेत्री ने पूरी की है। Lara Dutta: इस अभिनेता के कहने पर लारा दत्ता ने फिल्म बेल बॉटम में किया कामफिल्म बेल बॉटम की एक और दिलचस्प बात ये है कि लारा दत्ता लंबे समय बाद अपने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक बारफिर से स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। हाल ही में अभिनेत्री लारा दत्ता ने एक खास बातचीत में बताया कि वो अभिनेता अक्षय कुमार की वजह से फिल्म का हिस्सा बनी है। लारा दत्ता ने कहा कि बेल बॉटम एक बड़े बजट की कमर्शियल फिल्म है। Lara Dutta: इस अभिनेता के कहने पर लारा दत्ता ने फिल्म बेल बॉटम में किया कामअक्षय ने इस फिल्म को करने का आफर दिया था। अभिनेत्री ने कहा कि अब करियार के इस मोड़ पर मेरे के लिए ये इतना मायने नहीं रखता है कि फिल्म में उनका किरदार कितना लंबा है। इन चीजों को अभिनेत्री ने काफी पीछे छोड़ दिया है। Lara Dutta: इस अभिनेता के कहने पर लारा दत्ता ने फिल्म बेल बॉटम में किया कामअभिनेत्री ने कहा कि फिल्म में लोग सिर्फ उनके ग्लैमरस रोल को ही ना देखें इसके लिए उन्होंने कॉमेडी किरदारों को भी चुनना शुरू कर दिया है। अगर हम बात करें फिल्म बेल बॉटम की तो ये एक जासूसी फिल्म है। जिसमे अक्षय कुमार और लारा दत्ता के अलावा हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है।Lara Dutta: इस अभिनेता के कहने पर लारा दत्ता ने फिल्म बेल बॉटम में किया काम

Shilpa Shetty: सालों बाद फिल्म बाजीगर को लेकर शिल्पा शेट्टी ने सुनाया किस्सा, शाहरूख खान ने की थी मदद

Mumbai Saga Review: बदले की आग में जल रहे जॉन अब्राहम ले पाएंगे गायतोंडे से बदला

Sandeep Aur Pinky Faraar Movie Review: संदीप और पिंकी फरार देखने से पहले जाने कैंसी है फिल्म

Share this story